Kanpur News: कानपुर में कार पर नाव रखकर विरोध जताने वाले सपा विधायक ने भरा चालान, कर दी ये बड़ी मांग
SP MLA Amitabh Bajpai Protest: सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी जलभराव को लेकर कार की छत पर नाव रखकर निकले थे, इस दौरान हाथों में चप्पू और लाइफ जैकेट पहने होने की वजह से विधायक चर्चा के केंद्र में आ गए.
UP News: कानपुर (Kanpur) में कार पर नाव रखकर अनोखा प्रदर्शन करने वाले समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अमिताभ बाजपेयी (Amitabh Bajpai) आज (1 जुलाई) चालान शुल्क भरने पहुंचे. चालान शुल्क भरने के बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस ,नगर निगम और केस्को से बड़ी मांग कर डाली. बता दें कि मॉनसून की पहली बारिश में कानपुर पानी-पानी हो गया है. रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. सड़कों पर पानी आने से ड्राइवरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह जलजमाव होने से भी लोगों में आक्रोश है. बीते दिनों जूही पुल पर बारिश के पानी में डूबकर युवक की मौत हो गई थी. ऐसे में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने शुक्रवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
अमिताभ बाजपेयी ने क्यों भरा चालान?
अमिताभ बाजपेयी कार की छत पर नाव रखकर निकल पड़े. हाथों में चप्पू और लाइफ जैकेट पहने होने की वजह से विधायक चर्चा के केंद्र में आ गए. उन्होंने कहा कि बाइक के लिए हेलमेट और नाव के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था भी लोग कर लें. जगह-जगह शहर की सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. जलभाव की समस्या से भी लोग परेशान हैं. ऐसे में लोगों के लिए नाव ही सहारा बनेगी. विधायक ने कहा कि स्मार्ट सिटी में हम लोगों ने तरणताल शुरू करने के लिए कहा था. तरणताल चालू करने की बजाए, नगर निगम ने सैकड़ों जगह पर तरणताल बनवा दिए. कानपुर के हर चौराहे पर नौका विहार की व्यवस्था कर दी गई. उन्होंने नाला नाली की सफाई के नाम पर लाखों-करोड़ों खर्च को झुठ का पुलिंदा बताया.
सपा विधायक ने दर्ज कराया था विरोध
इसलिए सोए हुए नगर निगम के अधिकारियों को जगाने का प्रयास विरोध प्रदर्शन है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर विधायक को दो हजार रुपए का चालान भेजा गया था. चालान शुल्क जमा करने के बाद सपा विधायक ने कहा कि जूही पुल पर डूबकर मरनेवाले युवक के परिजनों को भी ट्रैफिक पुलिस, केस्को और नगर निगम पांच-पांच लाख रुपए का चालान शुल्क देना चाहिए. उनका कहना है कि युवक की मौत तीन विभागों की लापरवाही के कारण हुई है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस बाबत पत्र लिख भेजा है.