Meerut News: मेरठ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) और प्राइवेट डॉक्टर्स के बीच विवाद तेज होता जा रहा है. संपत्ति को लेकर शुरु हुए विवाद में अब जुबानी जंग तेज होती जा रही है. विधायक अतुल प्रधान से अपनी संपत्ति का एफिडेविट देकर प्राइवेट डॉक्टर्स को चुनौती देते हुए कहा हिम्मत है तो डॉक्टर्स अपनी संपत्ति सार्वजनिक करें. उन्होंने इस मामले में इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग से जांच की मांग की और 11 दिसम्बर को महापंचायत बुलाई है.  


सपा विधायक अतुल प्रधान और न्यूटिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. डॉक्टर्स के आरोपों पर विधायक ने एफिडेविट देकर अपनी पैतृक और निजी संपत्ति सार्वजनिक कर डाली है. उन्होंने एलान किया है कि इससे अलग मेरी संपत्ति हो तो सरकार जब्त कर ले. वहीं विधायक अतुल प्रधान ने डॉक्टर्स को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो अपनी संपत्ति सार्वजनिक करें और कोरोनाकाल से लेकर अब तक की कमाई का ब्यौरा दें.


11 दिसंबर को बुलाई महापंचायत 
उन्होंने मांग की है कि डॉक्टर्स की संपत्ति की जांच इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग करे. चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मैं अकेला और सारे प्राइवेट डॉक्टर्स खुले मंच पर जनता के बीच डिबेट कर लें. इतना ही नहीं 11 दिसंबर को आमरण अनशन स्थल पर अतुल प्रधान ने महापंचायत का भी ऐलान कर दिया है जिसमे हजारों लोगों के जुटने का दावा किया है. 


जनता से किया आह्वान 
विधायक ने जनता से आह्वान किया है की प्राइवेट डॉक्टर्स की सद्बुद्धि के लिए अपने घर के बाहर दो मोमबत्ती भी जलाएं, उन्होंने आरोप लगा कि निजी अस्पतालों में लूट बढ़ी है और कई हॉस्पिटल 10 से 100 प्रतिशत तक ज्यादा बढ़ाकर वसूल रहें हैं और मैं इन्ही कमजोर की तरफ खड़ा हूं...उन्होंने ये भी कहा कि कई डॉक्टर्स अपने पेशे पर कलंक हैं.


ये भी पढे़ं: UP News: पीएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे सीएम योगी, कैबिनेट विस्तार समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा