Wrestler Protest: पहलवानों के धरने को लेकर मुजफ्फरनगर के सोरम में खाप पंचायत हुई. इस पंचायत में फैसला लिया गया है कि खाप प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा. इसके साथ ही यहां फैसला लिया गया कि हरियाणा में होने वाली महापंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तय होगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि जो खाप निर्णय लेगी, सर आंखों पर, जहां आपका पसीना गिरेगा वहां अतुल प्रधान जैसे लोगों का खून गिरेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जाट समाज ने जो काम किया पहले कभी नहीं हुआ, 700 जवान और 700 किसान मर गए, पदक एक बेटी या जात के नहीं तिरंगे का सम्मान हैं. बीजेपी का जुल्मी सरकार, तुम जुल्म करना ये चौधरी जवाब देंगे, जब बेटियां पदक जीतकर आई अब पीएम ने पास खड़े होकर फोटो खिंचवाए थे, वो लोग आज दुश्मन हो गए, बेटी के चेहरे पर पैर रखा है बर्दाश्त नहीं होगा, गुर्जर समाज को भी जोड़ लो.


वहीं सोरम की खाप पंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत मंच की बजाय जमीन पर बैठे. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि ये मुद्दा 40 दिन से चल रहा है, हमारे बच्चे हैं पहलवान, आंदोलन करना हमारा मौलिक अधिकार, शांतिपूर्ण आंदोलन करते हुए बच्चों को उठाया, पॉक्सो धारा लगी तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, कानून बना दो पहले जांच गिरफ्तारी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से खाप प्रतिनिधि मिलेगा और कल (2 जून) को बाकी फैसला कुरुक्षेत्र में होगा. खाप पंचायत और लड़कियां हारेंगी नहीं, सरकार बांटने पर लगी, गुर्जर और ठाकुरों का विवाद करा दिया.


इसके साथ ही किसान नेता ने कहा कि सरकारों की चाल समझो, पहले हिंदू मुस्लिम किया, पहले धर्म में बांटा अब जातियों में बांट रहे हैं. इसे ही पहलवानों को कह रहे है, जो राष्ट्र के लिए काम करेगा उसकी जाति तिरंगा होगी. बच्चे हताश हैं, उनको हताश होने की जरूरत नहीं, न्याय नहीं मिलता तो देश में लड़ेंगे. मैं अयोध्या गया सब संत महात्मा आपके साथ है, सभी अन्याय के खिलाफ हैं. पांच तारीख की मीटिंग कर रहे हैं, हमारी भी यात्रा निकलेंगी. ट्रैक्टर धुलाई पर नहीं गए, हर खाप की हर समाज की मीटिंग करेंगे. इंटर नेशनल नीलामी लगाओ जब क्या भारत को बड़ा श्रेय जाएगा क्या. देशभर में मीटिंग करें, कुरुक्षेत्र से डिक्लेयर करेंगे.


UP Politics: 'राहुल गांधी को सनातन संस्कृति का ज्ञान नहीं...', बीजेपी सांसद का कांग्रेस नेता पर तंज