SP MLA Irfan Solanki News: कानपुर कोर्ट में पेशी पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाई दी. कोर्ट में पेशी पर पहुंचे सपा विधायक ने कहा कि "योगी जी को हैप्पी बर्थडे". वहीं पेशी के बाद पुलिस सपा विधायक को महाराजगंज जेल वापस ले गई. महराजगंज जेल से आज पेशी पर कानपुर कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी से जब सवाल किया गया कि आज सीएम योगी का जन्मदिन है तो उन्होंने तपाक से कहा कि आज उनका भी जन्मदिन है. इसी के बाद उन्होंने कहा कि सीएम योगी को भी जन्मदिन की बधाई दी, सबको बहुत बहुत बधाई.
दरअसल आज कानपुर कोर्ट में कुल 4 मामलों में इरफान सोलंकी की सुनवाई हुई. इनमें से एक मामले में चार्ज फ्रेम हुए हैं. जाजमऊ इलाके में प्लॉट पर आगजनी और कब्जा करने वाले मामले में एडीजे 11 में सुनवाई हुई. इस मामले में फॉरेंसिक फील्ड यूनिट के डॉक्टर प्रवीण को 12वें गवाह के रूप में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन डॉक्टर प्रवीण आज गवाही देने नहीं पहुंचे. जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया.
सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील करीम सिद्दीकी के मुताबिक ACMM 3 में आज 3 केस पर सुनवाई हुई. पत्रकारों के सवाल के जवाब पर सपा विधायक इरफान सोलंकी ने लोगों को इशारा करके जवाब दिया. सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पहला मामला साल 2017 का था, जिसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप था.
वहीं नसीम आरिफ से रंगदारी मांगने वाले मामले में भी सुनवाई हुई. वहीं ADJ 11 कोर्ट में आगजनी मामले में 12वें गवाह की गवाही होनी थी लेकिन गवाह नहीं आया. अब कल एक बार फिर इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है और गवाह को किसी भी हालत में कोर्ट में पेश करने को कहा गया है. इरफान इस मामले विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इरफान के जन्मदिन को देखते हुए उनके परिजन भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे, आज इरफान के सह आरोपी रिजवान सोलंकी भी कानपुर जेल से पेशी पर लाए गए थे.
Lucknow Ekana Stadium: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बोर्ड गिरने तीन लोग दबे, घायल महिला की हालत नाजुक