Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी की कोर्ट में पेशी, कहा- 'रमजान मुबारक हो..रोजा रखा है..ऊपर वाला है'
Kanpur News: इरफान सोलंकी आज जब अदालत पहुंचे तो एक बार फिर उनका पुराना अंदाज नजर आया. उन्होंने सभी को रमजान की मुबारक बाद देते हुए कहा कि वो भी रोजा रख रहे हैं.
Irfan Solanki News: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की आज कानपुर कोर्ट में पेशी हुई. सपा विधायक को आज यूपी की महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया, जहां तीन मामलों में उनकी पेशी की जा रही है. इस दौरान जब एबीपी गंगा ने इरफान सोलंकी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने अंदाज में ही इसका जवाब दिया और कहा रमजान मुबारक हो. उन्होंने कहा कि वो रमजान में रोजा रख रहे हैं ये सबाब का काम है. उन्होंने ऊपर की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऊपर वाला है दुआओं में याद रखना.
दरअसल इरफान सोलंकी यूपी की महाराजगंज जेल में बंद हैं. उन्हें पेशी के लिए कानपुर लाया जाता है. शनिवार को भी उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट लाया गया. आज तीन मामले में इरफान सोलंकी की पेशी कराई जा रही है. इनमें फर्जी आधार कार्ड, अकील अहमद और गैंगस्टर मामले में उनकी पेशी है. इसके साथ ही आधार कार्ड और अकील अहमद मामले में ACMM 3 कोर्ट में आज सोलंकी के खिलाफ चार्जेस फ्रेम किए जाने हैं. वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है, जिसकी वजह से मामले पर सुनवाई होना मुश्किल है. ऐसे में इरफ़ान की तरफ से स्थगन प्रार्थना पत्र दिया जाएगा.
इरफान सोलंकी ने कही ये बात
इरफान सोलंकी आज जब अदालत पहुंचे तो एक बार फिर उनका पुराना अंदाज नजर आया. उन्होंने सभी को रमजान की मुबारक बाद देते हुए कहा कि वो भी रोजा रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऊपर वाला है, दुआओं में याद रखना. गुरुवार को भी जब इरफान सोलंकी को कोर्ट में लाया गया था तो उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं थी.
आपको बता दें कि इससे पहले इरफान सोलंकी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बार-बार महाराजगंज से कानपुर लाने-ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा था कि वो रमजान में रोजा भी रखते हैं ऐसे में उन्हें फिजिकल प्रेजेंस से छूट दी जाए और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनके सभी मुकदमों में सुनवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- UP News: 'अपने कर्मों की सजा भुगत रहे राहुल गांधी', करौली बाबा बोले- 'अमृतपाल की भी जल्द होगी गिरफ्तारी'