Irfan Solanki Case: सपा विधायक इरफान सोलंकी को अब इस दिन सुनाई जाएगी सजा, आगजनी मामले में कोर्ट ने बढ़ाई तारीख
SP MLA Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में फैसला टल गया है. आगजनी मामले में आज का फैसला इरफान सोलंकी के लिए अहम माना जा रहा था. अब अदालत ने अगली तारीख तय कर दी है.
UP News: कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की हर दिन मुसीबत बढ़ रही है. विधायक इरफान सोलंकी पर गुरुवार को आने वाला फैसला टल गया है. अब एमपी एमएलए कोर्ट 19 मार्च को सुनवाई करेगी. अदालत ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है. आगजनी मामले में आज का फैसला इरफान सोलंकी के लिए अहम माना जा रहा था. विधायक इरफान सोलंकी समेत 12 आरोपियों पर फैसला सुनाया जा सकता है. महाराजगंज जेल से इरफान सोलंकी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.
इरफान सोलंकी मामले में फैसला टला
इरफान सोलंकी के भाई रिजवान, शौकत समेत कुल चार अन्य आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में हाजिर हुए. कई घंटों तक चली जिरह के बाद न्यायालय ने मुकदमे में आज फैसला न सुनाकर अगली तारीख दे दी. विधायक के वकील शिवाकांत दीक्षित ने आरोप लगाया है कि इरफान के मामले में हीलाहवाली की जा रही है. पुलिस साक्ष्यों को गढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इरफान सोलंकी निर्षोद हैं. पुलिस विधायक को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती.
अब 19 मार्च को होगी अगली सुनवाई
इरफान सोलंकी के वकील ने अदालत से इंसाफ की उम्मीद लगाई है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही तारीखों को देखकर लग रहा है कि इरफान सोलंकी का राजनैतिक भविष्य समाप्त कर दिया जाए. अदालत से उम्मीद है कि मुअवक्किल को निर्दोष साबित करेगी. अब 19 मार्च को होने वाली सुनवाई में एमपी एमएलए कोर्ट ने इरफान सोलंकी को तलब किया है. वकील शिवाकांत दीक्षित ने अभियोजन पर साक्ष्य को गढ़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अभियोजन ने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि इरफान के भाई रिजवान की तरफ से सहयोग मिल रहा है. तारीख आगे बढ़ने पर वकील ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने फैसला आने से पहले ईडी की छापेमारी पर ज्यादा नहीं बोला. वकील ने बताया कि दो वर्ष की सजा के बाद इरफान सोलंकी की विधायिकी खत्म हो सकती है.
Holi 2024: होली से पहले यूपी वालों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 22 मार्च से 1 अप्रैल तक रहेगी सुविधा