Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की करोड़ों की संपत्ति चिन्हित, पुलिस जल्द करेगी जब्त
Kanpur Police: जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान का भाई रिजवान भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक है, उसके पास भी कानपुर से लेकर उन्नाव तक करोड़ों की संपत्ति है.
Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. कानपुर पुलिस द्वारा इरफान सोलंकी पर दर्ज किए गए गैंगस्टर के मुकदमे के बाद अब तक पुलिस ने करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध प्रॉपर्टी चिन्हित करने का दावा किया है. यही नहीं मंगलवार या फिर बुधवार से अपराध कारित करते हुए अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. कानपुर पुलिस ने पिछले 2 महीनों में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर 8 मुकदमे दर्ज किए हैं. इरफान सोलंकी पर कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन गैंगस्टर एक्ट पर दर्ज मुकदमे को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई काफी तेज कर चुकी है.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए इरफान सोलंकी और उनके चार अन्य साथियों की संपत्तियों की जांच करते-करते आंकड़ा करीब 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. यानी इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, मोहम्मद शरीफ, शौकत अली और इसराइल आटे वाला द्वारा अपराध कार्य करते हुए दबाव बनाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त के द्वारा करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की गई थी, जिसे कानपुर पुलिस द्वारा ना सिर्फ चिन्हित कर लिया गया है बल्कि आने वाले कुछ दिनों में इनकी जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने जा रही है.
करीब 200 करोड़ की संपत्ति की गई जब्त
पुलिस की माने तो अगले हफ्ते से विधायक और उनके सहयोगियों की 200 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को जब्त करने का काम शुरू होगा. इस बीच इरफ़ान के करीबी पार्षद मन्नू रहमान पर भी शिकंजा कसा है और उसके खिलाफ एनबीडब्लयू जारी हो सकता है.
ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी की माने तो करीब 150 से 200 करोड़ रुपये की संपत्तियों का आकलन किया गया है, जिसमे कानपुर, उन्नाव, लखनऊ से लेकर मुंबई तक अरबों की संपत्ति पुलिस की जांच में सामने आई है. कानपुर पुलिस का दावा है कि इनमें बेनामी संपत्तियों की लिस्ट लंबी चौड़ी है. जोकि दूसरे लोगों के नाम पर खरीदी गई है और ये बात विवेचना में निकलकर सामने आई है. जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत इन संपत्तियों को अटैच किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक यह संपत्तियां अवैध तरीके से कमाई गई है.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सपा विधायक इरफान का भाई रिजवान भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक है, उसके पास भी कानपुर से लेकर उन्नाव तक करोड़ों की संपत्ति है. रिजवान उन्नाव का भू-माफिया भी है. गैंग में शामिल सपा नेत्री के पिता शौकत पहलवान ने भी अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ की भी करोड़ों की संपत्ति जब्त की जाएगी. हालांकि सपा विधायक अमिताभ बाजपाई इसे पुलिस की प्रताड़ना बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये सब पुलिस की थ्योरी है. हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है।
इस बीच इरफ़ान सोलंकी के 5 साथियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. अगर ये सभी जल्द कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कुर्की का नोटिस इनके घरों पर चस्पा किया जाएगा. दरअसल जाजमऊ में नजीर फातिमा के घर हुई आगजनी मामले में ये सभी आरोपी हैं और इस मामले में इरफान, रिजवान, शौकत, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ, अज्जन, मुरसलीन को जेल भेजा जा चुका है लेकिन पुलिस को ग्वालटोली निवासी अनूप , सबलू, शकील चिकना, महबूब आलम, शमसुद्दीन की तलाश है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा खुलासा, बताया राजनीति में आगे क्या है उनका प्लान?