सपा विधायक इरफान सोलंकी की और बढ़ेंगी मुश्किलें, कानपुर पुलिस ने लगाई बांग्लादेशी मूल के मुद्दे पर चार्जशीट
Irfan Solanki News: कानपुर पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी की धरपकड़ के बीच जब विधायक की कुंडली खंगालना शुरू किया था तो इरफान और बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद का कनेक्शन सामने आया.
Kanpur News: कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने बांग्लादेशी मूल के नागरिक रिजवान मोहम्मद के मामले में चार्जशीट लगा दी है. मूलगंज पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान, उसकी पत्नी हिना और सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि परेशानियों में घिरे सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं.
कानपुर पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी की धरपकड़ के बीच जब विधायक की कुंडली खंगालना शुरू किया था तो इरफान और बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद का कनेक्शन सामने आया. आर्य नगर में पिछले काफी सालों से रहने वाले मोहम्मद रिजवान को पुलिस के मुखबिर तंत्र द्वारा मिली सूचना पर पकड़ा गया और फिर रिजवान, उसकी पत्नी और ससुर समेत बच्चों को पकड़ा गया. तफ्तीश सघनता से की गई तो पता चला कि रिजवान का सपा विधायक इरफान सोलंकी से कनेक्शन रहा है. पुलिस ने एक दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि इरफान सोलंकी के लेटर हेड में रिजवान के भारतीय होने की जमानत ली गई थी. जिसके बाद इरफान को भी इस मामले में आरोपी बना दिया गया और अब विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट लगा दी गई है.
इरफान सोलंकी की समस्या बढ़ने जा रही है
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की मानें तो सभी पर सभी धाराओं में चार्जशीट फाइल की गई है. 467, 468, 471, 419, 420, 13/14 विदेशी विषयक अधिनियम का मामला बनाया गया है. जबकि बांग्लादेशी मूल के रिजवान की पत्नी हिना पर अतिरिक्त पासपोर्ट एक्ट के मामले भी दर्ज किया गया है. हिना के पिता और बच्चों पर 13/14 विदेशी विषयक अधिनियम से संबंधित चार्जशीट फाइल की गई है. बच्चों के संबंध में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
कानपुर पुलिस ने जो केस बनाया है उसके मुताबिक इरफान सोलंकी पर बांग्लादेशी को भारतवासी बताने का आरोप है. ऐसे में कानपुर पुलिस का दावा है कि केस में दाखिल की गई चार्जशीट काफी मजबूत है जिसके बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की समस्या बढ़ने जा रही है.