Irfan Solanki News: उत्तर प्रदेश की महाराजगंज जेल (Maharajganj Jail) में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोलंकी अब अब एक और मुश्किल बढ़ गई है. कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने उनके खिलाफ ट्रेनी दारोगा से बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एक और चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल कर दी है. 


दरअसल, ये मामला 23 अगस्त 2021 का है, जब ग्वालटोली पुलिस ने मोहम्मद शरीफ नाम के व्यक्ति को पकड़ा था. उस वक्त उसकी पैरवी के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी ग्वालटोली थाने पहुंचे थे. कानपुर पुलिस का दावा था कि सपा विधायक ने पहले वहां पर आरोपित को छुड़ाने का प्रयास किया. इस दौरान जब ट्रेनी दरोगा राजीव कुमार सिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो विधायक भड़क गए और वो बदतमीजी पर उतर आए थे.


इस दौरान सपा विधायक ने ट्रेनी दारोगा के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था. जिस पर दारोगा राजीव सिंह ने थाने में विधायक खिलाफ शिकायत की थी. अब इस मामले में विवेचना पूरी कर चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है. इरफान सोलंकी की अब एक और मुश्किल बढ़ती दिख रही है. 


सपा विधायक का वीडियो हुआ था वायरल


आपको बता दें कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के साथ इरफान सोलंकी का उलझते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दारोगा के साथ झगड़ा करते हुए और अमर्यादित शब्दों को बोलते हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने इसे सरकारी कार्य में बाधा डालने वाला बताते हुए और एक अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. यही नहीं थाने में इसका तस्करा भी डाला गया था, इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई थी. पुलिस के मुताबिक यह जांच का विषय है इसकी जांच की जा रही है. हालांकि तत्कालीन थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किया था और अब विवेचना की गई है न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया है.