UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें बढ़ी हुई है. 3 जून को कानपुर (Kanpur Violence) में जो हिंसा हुई उसमें आरोपित बिल्डर हाजी वसी (Haji Wasi) से उनके कारोबारी संबंध सामने आ गए हैं. हालांकि सपा विधायक ने हाजी वसी से किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया है. लेकिन अब यूपी की सियासत तेज हो गई है. इरफान ने कहा कि बीजेपी की नजर में सीसामऊ सीट किरकिरी बनी हुई है. इसीलिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार कराया जा रहा है और उनका नाम हाजी वसी के साथ जोड़ा जा रहा है. 


बीजेपी विधायक का सोलंकी पर निशाना
इरफान सोलंकी के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का जवाब विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दिया. मैथानी ने कहा कि इरफान सोलंकी का विवादों से नाता रहा है, उन्हें हाजी वसी से संबंधों पर सफाई देनी चाहिए. यही नहीं सोलंकी के साथ अखिलेश यादव को भी सफाई देनी चाहिए कि सपा नेता का गुंडों, अपराधियों, उपद्रवियों और आतंकवादियों से संबंध बार-बार क्यों निकल कर सामने आता है. 


Bahraich News: झूठा निकला दहेज हत्या का मामला, 13 साल बाद जिंदा मिली पत्नी, निर्दोष होने पर पति ने काटी सजा


इरफान सोलंकी की सफाई


इरफान सोलंकी की माने तो साल 2013 में एक फर्म बनाई गई थी जो कंस्ट्रक्शन के काम के उद्देश्य से बनी थी. इस फर्म में आरोपित बिल्डर हाजी वसी, इरफान के चाचा मेराज सोलंकी और पत्नी नसीम समेत कुल 5 लोग डायरेक्टर थे. साल 2018 में घाटा होने के चलते इरफान की पत्नी इस फर्म से अलग हो गई. जिसके बाद से वसी और इरफान सोलंकी का किसी तरह का कोई तालुकात नहीं रहा.


लेकिन अब इन तमाम बातों को लेकर बीजेपी और सपा में सियासी वार पलटवार शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने इरफान सोलंकी के कामों की विस्तृत जांच की मांग कर दी है. वही इरफान सोलंकी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से करने की बात कही है. 


ये भी पढ़ें-