Irfan Solnaki News: यूपी के कानपुर (Kanpur) की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गैंगस्टर एक्ट में पाबंद करने के बाद कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने इरफान सोलंकी को भूमाफिया भी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही इरफान के भाई रिजवान (Rizwan Solanki) और तमाम साथी भी कुछ दिनों में आने वाली भूमाफिया की लिस्ट में शामिल कर लिए जाएंगे.
आगजनी और फर्जी आधार समेत कई मामलों में फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इरफान के 4 प्लॉट जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ है को पुलिस द्वारा जब्त किया जा चुके हैं और अब इरफान का नाम भूमाफिया की सूची में शामिल किया गया है. इसके साथ ही उनके तीन सहयोगियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी गई है. इससे पहले इरफान के भाई रिजवान सोलंकी उन्नाव जिले की भूमाफिया सूची में शामिल किया जा चुका है. जिसके बाद अब नए सिरे से उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो विवादित संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में शामिल है.
इरफान सोलंकी भूमाफिया घोषित
विधायक की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू होने के बाद उन्हें भी भूमाफिया बनाया गया है. जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होती है जो विवादित संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में शामिल रहते हैं. शहर की नई भूमाफिया सूची में उन्नाव के बाद यहां भी सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी को शामिल कर लिया गया है. इसके साथ विधायक के गुर्गों को भी भूमाफिया सूची में शामिल किया गया है. अगले एक-दो दिनों में पूरी सूची तैयार हो जाएगी पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो 50 से 60 नाम भूमाफिया सूची में शामिल किए गए हैं.
पुलिस की लिस्ट में शामिल हुए कई नाम
नई भूमाफिया सूची में रिजवान के अलावा पुलिस ने नूरी शौकत के पिता शौकत पहलवान, इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ, बिल्डर हाजी अज्जन, हैट्रिक पार्षद मन्नू रहमान, पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू का नाम भी शामिल किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन सभी के खिलाफ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे यह पता चलता है कि ये विवाद वाली संपत्तियों को औने पौने दामों में खरीदकर उस पर कब्जा करते थे. पुलिस कमिश्नरेट से पहले पुलिस की भूमाफिया सूची में सिर्फ 25 नाम थे. इस बार जो सूची तैयार हो रही है उसमें 50-60 लोगों के नाम होंगे. सूची लगभग तैयार हैं और होली के बाद इन सभी भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Watch: योगी सरकार ने एक और माफिया को 'मिट्टी में मिलाया', जानें- प्रयागराज में अब कहां चला बुलडोजर