SP MLA On Bihar Violence: बिहार के कई जिलों में इन दिनों हिंसा भड़की हुई है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन उसे निपटने के लिए मुकम्मल व्यवस्था किया हुआ है. वहीं आज इसको लेकर गाजीपुर के समाजवादी पार्टी से सदर विधायक जय किशन साहू ने कहा कि हिंसा भड़काने वाले विपक्ष में बैठे हैं इसलिए वही हिंसा भड़का सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दिए बयान पर कहा कि पहले वह खुद पर और अपने नेताओं पर दर्ज मुकदमे की लिस्ट स्थानों से मंगा ले और फिर उनका सफाया करा लें तब अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के ऊपर दिमाग लगाएं.
जिला गाजीपुर में वैश्य समाज के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में गाजीपुर के सदर विधायक जय किशन साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि होली मिलन वैश्य समाज द्वारा आयोजित किया गया है. इस समाज में पहले हम संगठन और राष्ट्र को प्रणाम करते हैं, राष्ट्र को एकता बनाने की बात करते हैं. फिर समाज संगठित करके अपना राजनीतिक अधिकार राजनीतिक दल से मांगना तय करते हैं. कब तक हम देंगे जिस राजनीतिक दल को हम देखते आ रहे हैं वह राजनैतिक दल हमें चपरासी बनाने में भी परहेज करता है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल अब शुरुआत किए हैं जिसका देन है कि हम गाजीपुर के विधायक हैं. इसके लिए अपने नेता अखिलेश यादव को बधाई और धन्यवाद देता हूं. आपको जिस भी राजनीतिक दल में पसंद आए मैं समाजवादी पार्टी के सिंबल से विधायक जरूर बना लेकिन मैं वैश्य समाज का बेटा हूं.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के द्वारा प्रदेश से अपराधियों के सफाई के बयान पर सदर विधायक ने कहा कि पहले वह अपने ऊपर के मुकदमे को देखें अपनी पार्टी के लोगों के ऊपर के मुकदमा देखें जब अपराधियों को मंत्री बना दिया जाएगा. पहले सारे लोगों का लिस्ट उनके थानों से मंगा लिया जाए पहले उनका सफाया कर लें तब फिर अन्य राजनीतिक दल की तरफ दिमाग लगाएं. हमारी उपमुख्यमंत्री से यह आग्रह है. बिहार में भड़की हुई हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा भड़काने वाले इस समय सत्ता से बाहर है इसलिए वह हिंसा भड़का सकते हैं.