UP Politics: सपा विधायक बोले- 'ना शाइस्ता परवीन अपराधी है, ना अफशां अंसारी अपराधी है, इन्हें तो घसीटा...'
UP Politics: समाजवादी पार्टी के विधायक जय किशन साहू ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का समर्थन किया और कहा कि ये सब राजनीति के तहत हो रहा है.
Shaista Parveen and Afshan Ansari: उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब यूपी के एक और माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने अफशां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जिसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के विधायक ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि शाइस्ता और अफशां के खिलाफ ये सब राजनीति के तहत किया जा रहा है.
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार है और लगातार पुलिस चकमा देती आ रही है. वहीं अब पुलिस की रडार पर माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भी आग गई है. पुलिस की ओर से इस लेडी डॉन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है ताकि वो पुलिस को चकमा देकर देश छोड़कर भाग न सके. लेकिन ये सब सपा विधायक के गले से नहीं उतर रहा है. सपा विधायक जय किशन साहू ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि शाइस्ता हो या अफशां दोनों में से कोई भी अपराधी नहीं है.
निकाय चुनाव को लेकर किया दावा
यूपी निकाय चुनाव के बीच आज अलविदा की नमाज पढ़ी गई, ऐसे में गाजीपुर की सदर सीट से सपा विधायक जय किशन साहू, निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी के साथ अलविदा की नमाज अता कर मस्जिद से बाहर आने वाले लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां से आने जाने वाले लोगों से बात की और उन्हे सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान सपा विधायक ने कहा कि हम समाजवादी लोग मस्जिदों तक हमेशा जाते हैं और आज भी गए हैं. समतामूलक और समानता की बात हम पहले से करते आ रहे हैं आज हम चुनाव मैदान में हैं.
शाइस्ता और अफशां को लेकर कही ये बात
सपा नेता ने कहा कि हम जब खुद विधायक नहीं थे तब भी मस्जिदों में जाते रहे हैं. सभी त्योहार मिलने जुलने का होता है और हम मिलने के लिए जाते हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया निकाय चुनाव में सपा 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. वहीं जब उनसे शाइस्ता परवीन और अफशां को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "ना ही शाइस्ता परवीन अपराधी है और ना ही मुख्तार की बीवी अफशां अंसारी अपराधी हैं. इन लोगों को घसीटा जा रहा है तो इसे राजनीति नहीं कहेंगे तो क्या यज्ञ और हवन कहेंगे.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: क्या गुड्डू मुस्लिम की मुखबिरी से हुआ अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर? जानें- क्यों उठे सवाल