UP Politics News: सपा विधायक मनोज पारस (Manoj Paras) ने निकाय चुनाव में मुसलमानों (Muslims) पर सियासी दलों के फोकस को लेकर कहा कि हमारी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. बीजेपी (BJP) जरूर इस समय मुसलमानों को रिझाने में लगी है अगर बीजेपी इसी राह पर चलती रही तो इस वजह से कहीं ऐसा न हो उनका वोट खिसक कर हमारे साथ आ जाए. हमारे लिए बहुत अच्छा माहौल बनने जा रहा है. वे जितना मुसलमानों को रिझाने का काम करेंगे, वे उतना हमारे साथ आ जाएंगे.
मदरसों में 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर मनोज पारस ने कहा कि यह सब बीजेपी का प्रोपेगेंडा और ड्रामा है. जब चुनाव आता है तो पब्लिक का ध्यान बांटने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. मैं भी हिंदू हूं. अभी हनुमान जयंती पर पूरे प्रदेश में जुलूस और भंडारे किए गए, इससे पहले तो कभी याद नहीं आई. चुनाव आ रहा तो इस तरह के ड्रामे किए जा रहे हैं. क्या अब कोई नई परंपरा नहीं लागू की गई? अगर कोई दूसरा समुदाय यही करना चाहे तो उसे नई परंपरा के नाम पर रोक दिया जाएगा.
हम अनुसूचित जाति की लड़ाई लड़ रहे- मनोज पारस
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर उनकी जन्मस्थली, मध्यप्रदेश जाने पर मनोज पारस ने कहा कि इसे अनुसूचित जाति को लुभाने की कोशिश के रूप में ना देखें. बल्कि अनुसूचित जाति को उनका हक दिलाने की लड़ाई के रूप में देखें. आज बीजेपी संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. आरक्षण खत्म कर दिया पिछड़ों का इसलिए जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते. यह अनुसूचित जाति को रिझाये जाने की बात नहीं, बल्कि उनके हकों की लड़ाई अगर कोई लड़ रहा है तो सिर्फ सपा और अखिलेश यादव. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुजफ्फरनगर के नाम बदलने की मांग वाले बयान पर मनोज पारस ने कहा कि यह कहां-कहां बदलेंगे. यह तो हिंदुस्तान का इतिहास मिटाना चाहते हैं. जिन्होंने आजादी की लड़ाई में जरा सा भी रोल अदा नहीं किया, कोई बलिदान नहीं दिया आज वह लोग इस हिंदुस्तान के इतिहास को बदल कर अपने आप से लिखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-