छजलैट बवाल: कोर्ट में गैरहाजिर रहना सपा विधायक को पड़ा महंगा, मनोज पारस को भेजा गया जेल
साल 2008 के छजलैट बवाल मामले में कोर्ट में गैरहाजिर रहना सपा विधायक को महंगा पड़ा है। विधायक मनोज पारस को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। क्या था छजलैट बवाल विस्तार से जानिए।
मुरादाबाद/बिजनौर, एबीपी गंगा। बिजनौर जिले की नगीना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस को जेल भेज दिया गया है। लगातार कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने के चलते उन्हें जेल भेजा गया है। वे लगातार कोर्ट से गैरहाजिर चल रहे थे। दरअसल, साल 2008 के एक मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वे लगातार कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके बाद मुरादाबाद की कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश सुनाया। बता दें कि विधायक मनोज पारस 2008 के छजलैट बवाल मामले में आरोपी हैं। कोर्ट के आदेश के बावजूद वो लगातार अदालत में पेश नहीं हो रहे थे।
छजलैट बवाल क्या था?
साल 2008 में मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में हुआ विवाद 'छजलैट बवाल' नाम से भी याद किया जाता है। ये विवाद तक हुआ था, जब पुलिस ने रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान की गाड़ी को चेक करने के लिए रोका था। उस दौरान सपा नेताओं ने रोड को जाम कर दिया था और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने विधायक मनोज पारस समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला का नाम भी शामिल था।
कोर्ट ने विधायक मनोज पारस को भेजा जेल
29 जनवरी को हाईवे पर जाम लगाने के मामले में विधायक मनोज पारस ने सुबह 11 बजे मुरादाबाद की एडीजे द्वितीय एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने सरेंडर किया और इसके बाद वे कई घंटे तक कटघरे में खड़े रहे। उनके वकील की तमाम दलीलों के बाद भी विधायक को जमानत नहीं मिली। हालांकि, उनके वकील द्वारा कोर्ट के गैर हाजिर रहने के कई तर्क दिए गए। दरअसल, वो लगातार तीन तारीखों से कोर्ट में गैरहाजिर चल रहे थे। उनके सरेंडर करने के बाद एडीजे द्वितीय एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायधीश अनिल कुमार वशिष्ठ ने अपना फैसला सुनाते हुए उनके गैरजमानती वारंट को निरस्त कर दिया और उन्हें जेल भेजने का आदेश सुनाया। जिसके बाद पुलिस कोर्ट से ही उन्हें जेल लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें:
फिर विवादों में डॉ. कफील खान, CAA के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी के आरोप में गिरफ्तार Uttar Pradesh News: गंगा यात्रा के समापन के बाद क्या है CM योगी का प्लान, समेत पढ़ें प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें