UP Politics: क्या अखिलेश यादव को झटका देकर बीजेपी में शामिल होंगी पूजा पाल? जानें- सपा विधायक का जवाब
Lok Sabha Election 2024: सपा के कई विकेट गिराने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि सपा विधायक पूजा पाल भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, जिसके बाद अब पूजा पाल ने जवाब दिया है.
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार खुद को यूपी में मजबूत करने में जुटी है. पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के नेतृत्व वाली सुहेलदेव समाज पार्टी एनडीए (NDA) में शामिल हो गई, इसके बाद सपा नेता दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) समेत कई और नेताओं के भी बीजेपी के पाले में आ गए, जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि बीजेपी कुछ और सपा नेताओं का तोड़ सकती है. इसमें एक नाम सपा विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) का भी था. खबर आई कि चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इन खबरों का खुद पूजा पाल ने खंडन किया है.
बीजेपी के साथ जुड़ने की चर्चाओंLo पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा पाल ने कहा कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही है वो गलत है उनका कोई आधारा नहीं है. सपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि वो समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगी. उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं सब राजनीतिक दलों की साजिश है. मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है.'
सपा विधायक पूजा पाल ने दिया जवाब
इससे पहले खबर आई थी कि सपा के कई विकेट गिराने के बाद बीजेपी पूजा पाल को भी अपने पाले में ला सकती है. पूजा पाल पहले विधायकी से इस्तीफा देंगी और फिर उन्हें कोई मंत्री पद या फिर लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है. पूजा पाल के पति राजू पाल बसपा से विधायक रहे हैं. अतीक अहमद गैंग ने उनकी हत्या कर दी थी, लेकिन अब जब बीजेपी कार्यकाल में अतीक का खात्मा हो गया है ऐसे में पूजा पाल बीजेपी के साथ सकती है लेकिन अब उन्होंने खुद ही इन तमाम खबरों को खंडन कर दिया है.
आपको बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले लगातार खुद को मजबूत करने में लगी है. पूजा पाल के आने से पिछड़े समाज में बीजेपी की पैठ और मजबूत हो सकती है.
ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के ज्ञानवापी पर दिए बयान का कुंवर दानिश अली ने किया विरोध, जानें- क्या बोले BSP सांसद