SP MLA Questions On Smart City: समाजवादी पार्टी की मछली शहर से विधायक रागिनी सोनकर ने आज विधानसभा में सरकार से स्मार्ट सिटी के बारे में सवाल किया. रागिनी सुनकर ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कहते थे तो क्या जिन शहरों को स्मार्ट सिटी बनना था वो बन चुके हैं?


1 दिन पहले देश की संसद में समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने भी स्मार्ट सिटी क्योटो को लेकर सवाल उठाया था और आज विधानसभा में रागनी सोनकर मैं सरकार से स्मार्ट सिटी को लेकर सवाल पूछा है.


विशेष व्यवस्था देने की बात की थी
सदन में सवाल में पूछते हुए रागिनी ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने वादा किया था कि वह पूरे भारत भर में 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में 15 स्मार्ट सिटी को बनाने की बात की थी जिसके लिए उन्होंने कहा था कि इसका आधा बजट केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. आधा बजट राज्य सरकार को देना होगा . रागिनी ने आगे कहा कि 2019 और 2020 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7 और स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी. जिसके लिए उन्होंने विशेष व्यवस्था देने की बात की थी, लेकिन आज की तारीख में कुछ भी नहीं हो रहा. 


'आधी धनराशि यूज करने बाद भी...'
रागिनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यूपी के 10 स्मार्ट शहरों के लिए सरकार ने 9000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि स्वीकृत की थी. जिसमें से आज तक आधी धनराशि को सरकार ने यूज कर ली है. पर क्या उन पैसों को लगाने के बाद कोई ऐसा शहर है जो क्योटो बन पाया . अगर सरकार ने इन शहरों में आधा भी काम भी किया हो तो कृपया सरकार उसकी जानकारी दे दें.


ये भी पढ़ें: Azamgarh Triple Talaq: शादी के समय पति था विवाहित, छह साल बाद पत्नी को हुई जानकारी, पूछने पर फोन से दिया ट्रिपल तलाक