UP Politcs News: निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में मुसलमानों पर फोकस के मुद्दे को लेकर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप (Rajpal Kashyap) ने कहा कि उनकी पार्टी तो सभी जाति, वर्ग और धर्म का सम्मान करती है. यह बीजेपी (BJP) है जो कुछ धर्म को अछूत समझती है. जाति और धर्म देखकर काम करती है. अल्पसंख्यकों का सम्मान और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम सपा ने किया है. पिछड़े, अनुसूचित जाति और महिला सबको जोड़ने का काम किया है. बीजेपी तो धर्म, जाति और गोत्र देख कर काम करती है.
राजपाल कश्यप ने कहा कि जहां तक निकाय चुनाव में टिकट बांटने का सवाल है तो उसके लिए कमेटी बनी है वह तय करेगी. सभी जगह कमेटियां पहले से बना दी गई हैं. उनकी रिपोर्ट के आधार पर टिकट निर्धारित होगा. लेकिन नगर निगम में बीजेपी का सफाया होना तय है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुजफ्फरनगर का नाम बदलने के बयान पर राजपाल कश्यप ने कहा कि वह नाम बदलने में लगे हैं जनता इनकी सरकार बदलने जा रही है. नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला, काम करके दिखाइए. इन्होंने कोई काम किया है किसी भी वर्ग के लिए तो बताएं. किसान, नौजवान, महिला, युवा और छात्र किसी के लिए कोई काम नहीं किया. यह सब ध्यान हटाने के लिए झांसेबाजी और ड्रामेबाजी करते हैं लेकिन उसमें कोई नहीं फंसने वाला.
राजपाल कश्यप ने बीजेपी के खिलाफ दिया यह नारा
विधायक राजपाल कश्यप ने आगे कहा, 'नौजवान जाति धर्म से हटकर नौकरी मांग रहा है. किसान अपनी आय दोगुनी मांग रहा है. किसान का गेहूं 1800-1900 में बिकेगा और जब उनके उद्योगपति मित्रों तक पहुंचेगा तो 3100 में बिकेगा. बीए, एमबीए की डिग्री लेने के बाद नौजवान को नाला सफाई का काम दे रहे हैं. 10,000 की आउटसोर्सिंग की नौकरी करने को लोग मजबूर हैं. अब सिर्फ एक एजेंडा चलेगा 'बीजेपी हटाओ, संविधान बचाओ और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी लाओ.'
ये भी पढ़ें-