SP MLA Ram Achal Rajbhar: समाजवादी पार्टी के विधायक राम अचल राजभर (Ram Achal Rajbhar) के करीबी बालमुकुंद धुरिया द्वारा हनुमान जयंती को लेकर एक विवादित पोस्ट किया गया. इस पोस्ट को लेकर जिला अंबेडकरनगर में सियासत गर्म है. इसी बीच अब सपा विधायक रामअचल राजभर ने सफाई दी है. सपा विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखिए मैंने किसी को अपना प्रतिनिधि बनाया ही नहीं, तो जनप्रतिनिधि का सवाल ही नहीं उठता. मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. अंबेडकरनगर के साथ साथ अकबरपुर की महान जनता मुझसे कितना प्यार करती है, इसका उदाहरण ये है कि मुझे छठी बार विधायक बनाने का काम किया है और सर्व समाज के लोग मुझे प्यार करते हैं और वोट देते हैं. मैंने किसी को भी जन प्रतिनिधि नहीं बनाया है जो सोशल मीडिया पर खबर चल रही है वो गलत है.


बता दें कि खुद को सपा विधायक  राम अचल राजभर का प्रतिनिधि बताने वाले बालमुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा- "जिन्हें अपने आजा, बाबा की जयंती याद नहीं वो बंदर की जयंती मना रहे हैं. इसलिए इतिहास मिटाना जरूरी है ताकि ये क्रम चलता रहे." इसके बाद  बीजेपी नेता अतुल मिश्रा ने बालमुकुंद के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दी. बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अतुल मिश्रा ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि हिंदुओं के आराध्य हनुमान जी पर आपत्ति जनक टिप्पणी की है जिससे करोड़ों हिंदुओ की आस्था को ठेस पहुंची है. इसलिए बालमुकुंद धुरिया के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, वहीं इस संबंध में सीओ अकबरपुर ने कहा कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.


डीएम को लिखा पत्र भी हो रहा है वायरल


वहीं बालमुकुंद धुरिया ने इस मामले पर कहा कि उनकी मंशा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. इसके साथ ही विधायक प्रतिनिधि होने के बारे में गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि उनके साथ रहता हूं. हालांकि बालमुकुंद खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताते और लिखते भी हैं. फेसबुक पर उनका डीएम को लिखा गया पत्र भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने को प्रतिनिधि लिखा है.


UP Nikay Chunav 2023: यूपी में बीजेपी गांव-गांव से लिखेगी जीत की कहानी, हर गली में बीजेपी की नीतियों का होगा प्रचार