Hanuman Jayanti Controversial Post: सपा विधायक राम अचल राजभर (Ram Achal Rajbhar) के करीबी बालमुकुंद धुरिया ने हनुमान जयंती को लेकर विवादित पोस्ट किया है. खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताने वाले बालमुकुंद धुरिया (Balmukund Dhuria) ने अपने फेसबुक (Facebook) वॉल पर लिखा- "जिन्हें अपने आजा, बाबा की जयंती याद नहीं वो बंदर की जयंती मना रहे हैं. इसलिए इतिहास मिटाना जरूरी है ताकि ये क्रम चलता रहे." . सपा विधायक के करीबी की हनुमान जयंती पर इस विवादित पोस्ट को लेकर सियासत गर्म हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी नेता अतुल मिश्रा ने बालमुकुंद के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दी है. 


वहीं अब इस मामले के बाद बालमुकुंद धुरिया के फोटो सपा नेताओं के साथ वायरल हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ भी बालमुकुंद धुरिया का फोटो सामने आया है. इसके साथ ही एक फोटो में बालमुकुंद धुरिया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक राम अचल राजभर एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में अंबेडकरनगर पुलिस ने कहा है कि संदर्भित प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.


गृह मंत्रालय ने सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता रखने को कहा


वहीं हनुमान जयंती को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- "रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि। श्री हनुमान जयंती' की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!" बता दें कि पूरे देश में आज हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं हनुमान जयंती को लेकर के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने को कहा है. क्योंकि दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल बिहार महाराष्ट्र आदि राज्यों में हिंसा देखने को मिली थी.


जबाब देने से कतराते दिखे सपा विधायक


 जब इस मामले में सपा विधायक राम अचल राजभर से बात करने का प्रयास किया गया तो वो जबाब देने से कतराते दिखे और मीडिया के सवालों से बचने के लिए अपने कार्यालय से मीडिया के पहुंचने से पहले ही निकल गए. जबकि बालमुकुंद धुरिया ने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. विधायक प्रतिनिधि होने के बारे में गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि उनके साथ रहता हूं. हालांकि बाल मुकुंद खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताते और लिखते भी है. फेसबुक पर उनका डीएम को लिखा गया पत्र भी है जिसमे उन्होंने अपने को  प्रतिनिधि लिखा है.


UP Politics: 'मायावती पसंद नहीं तो इस नेता को बनाएं पीएम उम्मीदवार', ओम प्रकाश राजभर का सुझाव