औरेया: सपा एमएलसी के अवैध कॉलेज पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त हुई जमीन
औरेया में सपा एमएलसी कमलेश पाठक के अवैध कॉलेज पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे जमीदोंज कर दिया.
औरेया. अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. ताजा मामला सदर कोतवाली इलाके के बनारसीदास का है. यहां सपा एमएलसी कमलेश पाठक के इंटर कॉलेज को आज जिला प्रशासन ने बुलडोजर से जमीदोंज कर कब्जा मुक्त करा लिया. वही दूसरी ओर, कमलेश पाठक के घर वालो का कहना है कि उन्हें सियासी रंजिश में निशाना बनाया जा रहा है.
औरैया के सपा एमएलसी कमलेश पाठक के जनकदुलारी इंटर कॉलेज पर रविवार जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ढहा दिया. इस कार्यवाही को अपर जिलाधिकारी एस रेखा चौहान के साथ सदर एसडीएम ने सरकारी अमलें के साथ मिलकर करवाया. एमएलसी कमलेश पाठक ने निर्माण नवीं परती व बंजर भूमि पर कब्जा कर बनवाया था. प्रशासन का कहना है कि उन्होंने यह कार्यवाही कानूनी तरीके से की है. यह बिल्डिंग गैरकानूनी है, इसके मालिकाना हक पर भी विवाद है.
वहीं, सपा एमएलसी के पुत्र तिलकराज पाठक का आरोप है कि यह स्कूल उनकी दादी के नाम पर सन 1994 में स्थापित किया गया था जिसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था. उन्होंने कहा कि इस पर किसी तरह का जमीनी विवाद नहीं है. यह कार्यवाही केवल सत्ता के विपक्ष में होने के कारण द्वेष भावना से की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आज का दिन इसीलिये चुना क्योंकि रविवार को अदालत बंद रहती है. जिससे वह इस कार्यवाही को रोकने के लिये न्यायालय की शरण न ले सकें.
जेल में हैं एमएलसी बता दें कि सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उनके भाई एक वकील चौबे व उनकी बहन सुधा की हत्या में जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: