SP MLC राजपाल कश्यप ने कहा- सरकार बनने के बाद प्रदेश भर में लगेगी फूलन देवी की मुर्तियां
एसपी MLC राजपाल कश्यप ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद फूलन देवी की मूर्तियां लगाने का वादा किया है. उन्होने रायबरेली-ऊंचाहार विधानसभा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान यह बात कही.
एसपी एमएलसी और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने एलान किया है कि एसपी सरकार आने पर प्रदेश भर में फूलन देवी की मूर्तियां लगाने के साथ ही भव्य स्मारक बनाया जाएगा. उनका कहना है कि गोरखपुर में भी फूलन देवी की प्रतिमा लगाई जाएगी. समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की तरफ से रायबरेली ऊंचाहार विधानसभा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया.
प्रकोष्ठ की तरफ से विधानसभा के एक गांव में फूलन देवी की मूर्ति लगाने की तैयारी थी, लेकिन जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने की वजह से मूर्ति नहीं लगाई जा सकी. इतना ही नहीं जिस जगह मूर्ति लगाई जानी थी वहां बने चबूतरे को भी तोड़ दिया गया. सम्मेलन के बाद राजपाल कश्यप और ऊंचाहार से एसपी विधायक मनोज पांडे ने मूर्ति लगाए जाने वाले स्थल तक जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया.
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना
सम्मेलन में राजपाल कश्यप ने बीजेपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की वह वोट लेने आते हैं तो बैकवर्ड की बात करते हैं और मूर्ति लगने की बात आई तो निषाद अलग हो गया. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पर भी निशाना साधा.
राजपाल ने कहा कि बीजेपी ने अनुप्रिया पटेल को हटा दिया था. चुनाव आये तो मैनेज करने के लिए फिर बना दिया गया. अगर वो गलत थी तो फिर क्यों बनाया गया, अगर सही थी तो हटाया क्यों था. अगर बनाना ही था तो अनुप्रिया को कैबिनेट मंत्री बनाते, राज्यमंत्री क्यों बनाया. राजपाल ने कहा की मूर्ति लगवा रहे थे तो प्रशासन ने रुकवाया और गुंडों से चबूतरा तुड़वा दिया. एसपी सरकार आएगी तो एक-एक का हिसाब होगा.
भगवान राम किसी की बपौती नहींः राजपाल कश्यप
उनका कहना है कि 'भगवान राम जब लंका गए तो यहीं निषाद, आदिवासी लड़ने गए थे कोई बीजेपी का नेता या फिर कार्यकर्ता नहीं गया था. भगवान राम के नाम पर इनकी बपौती हो गयी, लेकिन निषाद को कुछ नहीं मिलेगा. भगवा पहन कर कोई संत नहीं हो जाता. भगवा पहनकर ही रावण ने सीता को हर लिया था. ये फूलन देवी को डकैत, अपराधी कहते हैं. मां दुर्गा ने भी दुष्टों का संहार किया था.'
आजम खान के मामले पर राजपाल ने कहा कि आजम खान जब विश्वविद्यालय से छात्र-छात्राओं का भविष्य बना रहे थे, तो उन्हें जेल में बंद कर दिया गया और योगी जी के मित्र चिन्मयानंद बाहर कर दिए गए. जिन्होंने छात्रा का भविष्य बर्बाद किया. बहन फूलनदेवी की हत्या करने वाले आज बीजेपी में हैं. बीजेपी ने उनको जेल से बाहर निकाला है.
सरकार बनाते ही देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली
इस दौरान एसपी विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि 2022 में एसपी सरकार आते ही पहली कैबिनेट में ही 300 यूनिट तक बिजली फ्री करेंगे. उन्होंने कहा कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका ऐलान कर दिया है. मनोज पांडेय ने कहा कि जब फ्री गैस कनेक्शन देने की बात की तो बीजेपी सरकार ने साथ में सब्सिडी खत्म कर दी. 480 वाला सिलिंडर हज़ार का हो गया है.
सम्मेलन के बाद मूर्ति लगाने के लिए चिन्हित स्थल की तरफ जाते वक्त राजपाल कश्यप और मनोज पांडेय को रोका गया तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि 10 दिन पहले ही अनुमति मांगी गई थी लेकिन नही दी गयी. राजपाल कश्यप ने कहा कि ये अलोकतांत्रिक है और इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः
ताजपोशी के बाद एक्शन में CM चन्नी: पानी और बिजली बिल माफ, कहा- किसानों पर आंच आई तो अपना गला काट दूंगा