UP Bypoll: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी को दी मिल्कीपुर में चुनौती, कर दिया बड़ा दावा
Awdhesh Prasad: सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदेारी अपने हाथ में ली है. जिसके बाद वो लगातार इन दिनों ही सीटों का दौरा कर रहे हैं.
Awdhesh Prasad on Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव का घमासान तेज होता जा रहा है. सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को बीजेपी की प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया है ऐसे में वो इस सीट को जीतकर लोकसभा की हार का बदला लेना चाहते हैं लेकिन अयोध्या यानी फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदेारी अपने हाथ में ली है. जिसके बाद वो लगातार इन दिनों ही सीटों का दौरा कर रहे हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया और युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. सीएम योगी ने जिस तरह मिल्कीपुर में पूरी ताकत लगाई है उससे माना जा रहा है कि इस सीट से बीजेपी जीत सकती है.
सीएम योगी पर साधा निशाना
मिल्कीपुर सीट पर सीएम योगी के दौरों को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी यहां चाहें सौ बार आ जाएं, उसका कोई मतलब नहीं होगा. अवधेश प्रसाद ने कहा कि पिछली बार भी वो कई बार आए थे तब भी हम चुनाव जीते थे या नहीं. उन्होंने चार-पांच सभाएं की थी लेकिन जीत हमारी हुई. इसलिए उनके आने-जाने का कोई मतलब नहीं है.
अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि जितनी बार सीएम योगी यहां आएंगे. उतनी बार उनके एक हजार वोट कम होंगे और समाजवादी पार्टी का वोट बढ़ेगा. अगर भारतीय जनता पार्टी अपनी जमानत बचा लेगी तो दुनिया में एक अजूबा मानना. बीजेपी की जमानत नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार तो दे नहीं पा रही है और कड़े मुकाबले की बात कर रहे हैं. कड़ा मुकाबला देखा था उन्होंने (पीएम मोदी) कहा था न कि 400 के पार और आए आधे भी नहीं. अच्छे दिनों की शुरुआत हो रही है उसकी ख़ुशियां मनाइए. अच्छे दिन आ रहे हैं. 27 में सबका आदर और सम्मान रहेगा.
बता दें कि यूपी की मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद ही खाली हुई है. सपा इस सीट से उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है वहीं बीजेपी की तरफ से अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है.
उत्तराखंड सरकार लायी नौकरियों की बहार, ऐसे करें अप्लाई, जानें लास्ट डेट और सब कुछ