प्रयागराज: रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की मश्किलें अभी खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. आजम खान को बेटे अब्दुल्ला आजम का फर्जी पैन कार्ड बनवाने के मामले में राहत नहीं मिली है. आजम खान और अब्दुल्ला की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. सरकारी पक्ष की बहस 19 नवंबर को भी जारी रहेगी. बहस पूरी होने के बाद ही जमानत अर्जी पर अदालत फैसला सुनाएगी.
जेल में बंद हैं आजम खान
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर पैन कार्ड बनवाने का आरोप है. आजम और अब्दुल्ला दोनों इस मामले में जेल में बंद हैं. कोर्ट में अब्दुल्ला आजम के फर्जी डाक्यूमेंट्स से पासपोर्ट बनवाने के मामले में सुनवाई हो रही है. पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला आजम अकेले आरोपी हैं.
86 मामलों में मिल चुकी है जमानत
कई महीनों से जेल में बंद रामपुर से सपा सांसद मोहम्मद आजम खान खिलाफ दर्ज 90 मामलों में से अब तक 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. दो मामले में अभी हाईकोर्ट और दो रामपुर जिला अदालत में पेंडिंग हैं. मामले की सुनवाई जस्टिस सुनीत कुमार की सिंगल बेंच में हुई.
यह भी पढ़ें: