सीतापुर: जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान समेत 13 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सीतापुर जिला कारागार के जेलर आरएस यादव ने शनिवार को बताया कि रैपिड एंटीजन परीक्षण और आरटीपीसीआर दोनों जांच में सांसद खान समेत 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


उन्होंने बताया कि बुखार और खांसी की शिकायत पर उनसभी परीक्षण किया गया, पहले रैपिड एंटीजन और फ‍िर आरटीपीसीआर के लिए नमूने भेजे गये जिनकी शुक्रवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं. यादव के अनुसार आजम खान का उपचार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चल रहा है और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है.


आजम खान की हालत स्थिर


जेलर के मुताबिक आजम खान की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. अन्‍य बंदी भी पृथक-वास में उपचाराधीन हैं. जमीन हथियाने और अन्य आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध हैं.


आजम खान की उम्र देखते हुए तुरंत उन्हें जेल से निकाल भर्ती किया जाए- एसपी


इस बीच समाजवादी पार्टी ने आज़म खान के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग़ करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया,“ अत्याचार और दमन की पर्याय बीजेपी सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर सीतापुर जेल में जबरन बंद किए गए सांसद आज़म खान साहब का कोरोना वायरस से संक्रमित होना अत्यंत दुखद!”


सपा ने मांग़ की “आजम साहब की उम्र को देखते हुए सरकार उन्हें तत्काल जेल अस्पताल से बाहर निकाल किसी उच्चस्तरीय अस्पताल में भर्ती कराए.”


यह भी पढ़ें.


दिल्ली AIIMS से लालू यादव को मिला डिस्चार्ज, बड़ी बेटी मीसा भारती के घर में रहेंगे RJD सुप्रीमो


कोरोना संकट के बीच श्रेयसी सिंह पहुंचीं जमुई सदर अस्पताल, कोविड वार्ड जाकर जाना मरीजों का हाल