Manipur Viral Video: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को लेकर सियासत गर्म है. इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी इस मामले पर बीजेपी सरकार को घेरा है. सपा सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत की महिलाओं के प्रति बीजेपी की क्या मानसिकता है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मूकदर्शक क्यों बनी हुई है.


सपा सांसद डिपल यादव ने ट्वीट कर लिखा-"बीजेपी सरकार मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? महिलाओं के खिलाफ होने वाले सभी अपराधों पर भाजपा सरकार मूकदर्शक क्यों बनी हुई है? भारत की महिलाओं के प्रति भाजपा की क्या मानसिकता है? ज्यादातर अहम मुद्दों पर सरकार चुप क्यों है?"



वहीं अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा-"मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन." इसके साथ ही सपा मुखिया ने दूसरे ट्वीट कर लिखा-"मणिपुर के हालात के लिए आरएसएस की नफरत की नीति और बीजेपी की वोट की राजनीति जिम्मेदार है. बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो बीजेपी की ओर देखने तक से पहले एक बार जरूर सोचेंगे."


मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली भीड़ में शामिल और एक पीड़िता को घसीटने वाले व्यक्ति सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रात भर चली छापेमारी के बाद एक आरोपी हुईरेम हेरादास सिंह को थाउबल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान न्यायाधीश धनंजय वाई. चंद्रचूड़ ने गहरा दुख जताते हुए इस घटना को शर्मनाक और अस्वीकार्य करार दिया.


UP News: उन्नाव में भी आया ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति का आरोप- सिपाही बनते ही पत्नी कर रही दूसरी शादी