UP News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने आज जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए मुसलमानों से बाजार को खुला रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पुलिस प्रशासन (Sambhal Police) की पहल पर सपा सांसद ने मुस्लिम समाज और जनता से अपील की है, कि आज जुमे की नमाज के दौरान अपनी दुकानें खुली रखें और नमाज के बाद सभी लोग अपने घर जाएं. उन्होंने अपनी अपील में ये भी कहा, "खुदा का शुक्र है, कि हमारे शहर में शांति है."


 सपा नेता ने की शांति की अपील


संभल में आज जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने और किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन न होने देने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर है. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की पहल पर मुस्लिम धर्मगुरु, मौलाना और जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सोशल मीडिया पर अपील भी जारी की है. जिसके बाद सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क ने शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नमाज के बाद सीधा घर जाने को कहा और कहा कि बाजार को हमेशा की तरह सामान्य तरीके से खुला रखे.


UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती


हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन


दरअसल पिछले जुमे को यूपी के कई जिलों में नमाज के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. कई जगहों पर पुलिस पर पथराव की घटनाएं भी देखने को मिली थी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से इस बार पहले से एहतियात बरती जा रही है. बड़े स्तर पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं.  पुलिस अधिकारियों संवेदनशील जगहों पर फ्लैगमार्च किया और सभी धर्मगुरुओं को से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात की है. 


ये भी पढ़ें- 


Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा