SP MP Hasan targeted Ghulam Nabi Azad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद बड़ा हमला किया है. आजाद के हिन्दू और इस्लाम पर दिए गये बयान पर बोलते हुए डॉ एस टी हसन ने कहा कि हम तो यहाँ हिन्दू मुस्लिम एकता की बात कर रहे हैं हम उन चंद साम्प्रदायिक लोंगो के हाथ में क्यों खेलने लगे जो हमारी हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्यार को खत्म करना चाहते हैं. इसके पहले समाजवादी सांसद ने कहा कि सबसे पहले आक्रांता तो आर्यन थे जो दो हजार साल पहले सेंट्रल एशिया से भारत आये और उन्होंने यहां रहने वाले दलित, द्रविड़ और ओबीसी को शूद्र बना दिया. 


सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि इस्लाम धर्म तो आठ हजार साल से भी पहले से है. इस्लाम धर्म के बहुत से पैगम्बर हुए हैं मोहम्मद साहब अंतिम पैगम्बर थे जिन पर अल्लाह के सन्देश 1450 साल पहले पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोग हिन्दू धर्म का इतिहास पांच हजार साल पुराना बताते हैं, जिसमें राम चन्द्र जी और कृषण जी भी थे. हम इस्लाम के मानने वाले मुसलमान उन तमाम लोगों की भी इज्ज़त करते हैं जिनमें करोड़ों लोगों की आस्था हो. सपा सांसद ने कहा कि मैं इतना बड़ा ज्ञानी नहीं हूँ कि यह बता दूं कि 5000 साल पहले हिन्दू धर्म का क्या स्वरूप था और क्या नहीं था. 


वो हिन्दू-मुस्लिम एकता को खत्म करना चाहते हैं- सपा सांसद


सपा सांसद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कह रहे हैं कि कश्मीर में 600 साल पहले एक भी मुसलमान नहीं रहता था तो यह तो सबको पता है कि मुसलमान रहता कहां था सभी लोग कन्वर्ट हुए हैं इसमें नई बात क्या है. हम तो यहाँ हिन्दू मुस्लिम एकता की बात कर रहे हैं हम उन चंद साम्प्रदायिक लोगो के हाथ में क्यूँ खेलने लगें जो हमारी हिन्दू मुस्लिम एकता और प्यार मोहब्बत को ख़त्म करना चाहते हैं. वहीं बाबरी मस्जिद के फ़ैसले पर कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम के बयान पर सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि जो होना था वह हो गया अब हम गड़े मुर्दे क्यों उखाड़ें. 


हमेशा झूठ बोलती है बीजेपी- हसन


बाबरी मस्जिद के मामले में यह तो कोर्ट ने भी कहा है कि इसके नीचे कोई मंदिर नहीं था और एएसआई ने भी माना कि वहाँ जो पिलर मिले हैं वह किसी मंदिर के नहीं थे और कोर्ट ने ये भी कहा था कि 6 दिसंबर 1992 को एक अपराध हुआ था. सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि मसला हल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यह एक फैसला दिया था जिस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी वालों की जुबान पर झूठ तो ऐसे रखा रहता है कि जब चाहे उनसे झूठ बुलवा लो. प्रधानमंत्री ने कह दिया कि हमने एम्स बनवा दिया जबकि वहाँ पर  कोई बिल्डिंग ही नहीं है जब से 15 लाख वाले झूठे जुमले चले हैं तब से झूठ ही चल रहा है.


दारा सिंह चौहान भगोड़े- हसन


हम सांसदों से प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपकी दो साल की सांसद निधि स्थगित कर रहे हैं. अब कह रहे हैं की वह तो सब कोविड में खर्च हो गयी. हसन ने आरोप लगाया कि इन्होंने तो झूठ बोलने में सांसदों को भी नहीं बक्शा तो फिर ये किसे बख्शेंगे. सपा सांसद ने यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सवाल पर कहा कि समाजवादी छोड़कर जो दारा सिंह चौहान गए हैं वह भगोड़े हैं और अब उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार ही वहां भारी मतों से जीत हासिल करेगा. 


ये भी पढ़ें:


Ayodhya News: रामलला के पुजारियों और सेवादारों को बड़ा तोहफा, मिलेंगी सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं