(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramesh Bidhuri Remarks: 'संसद में मुझसे कहा गया पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते', सपा सांसद एसटी हसन का छलका दर्द
Ramesh Bidhuri Remarks Row: सदन में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर हिंदुस्तान का सिर शर्म से झुका हुआ है. सपा सांसद ने कहा कि आपस में गर्मागर्म बहस के दौरान टीका टिप्पणी होना अलग बात है.
Moradabad News: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri Remarks) की बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (BSP MP Danish Ali) पर अभद्र टिप्णी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा सांसद डॉ एसटी हसन (SP MP Dr. ST Hasan) ने बीजेपी (BJP) पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने हिंदुस्तान के मुसलमानों को बलि का बकरा समझ रखा है. सारे प्रयोग मुसलमानों पर किए जा रहे हैं. मुस्लिम सांसद के खिलाफ रमेश बिधूड़ी की गैर संसदीय भाषा बोलने पर एसटी हसन का दर्द छलका. उन्होंने संसद में अपने खिलाफ भी दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया.
संसद में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर छलका एसटी हसन का दर्द
सपा सांसद ने कहा कि सदन में मुझे भी निशाना बनाया गया. मुझसे कहा गया कि पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी वाले हिटलर हैं. जो चाहे करेंगे लेकिन अब पानी सिर से ऊपर निकल गया. सदन में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर हिंदुस्तान का सिर शर्म से झुका हुआ है. आपस में गर्मागर्म बहस के दौरान टीका टिप्पणी होना अलग बात है लेकिन संसद में देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी का दिल दुखा कर क्या संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संसद में अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाने पर एहसास रहता है कि कुछ न कुछ टीका टिप्पणी होगी. प्लेस ऑफ वॉरशिप एक्ट को मज़बूत करने की बात करने पर बीजेपी सांसदों को बहुत तकलीफ हो रही थी.
सपा सांसद से पूछा गया था कि मुसलमान होने के नाते संसद में बोलने पर क्या कोई असुरक्षा की भावना मन में रहती है. क्या आशंका रहती है कि अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाने पर ज़ुबानी हमला हो सकता है. जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि ज़ुबानी हमले होते हैं लेकिन शारीरिक हमला करने की किसी की हिम्मत नहीं. बीजेपी वाले सीनियर नेताओं के सामने भी बेतुका बोलते हैं और सीनियर नेता हंसते मुस्कुराते रहते हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने हिन्दुस्तान के मुसलमानों को बलि का बकरा समझ रखा है. उन्हें एहसास नहीं है कि देश को आज़ाद कराने में मुसलमानो का बहुत बड़ा योगदान था.
अब तक क्यों नहीं हुआ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन?
सपा सांसद ने कहा कि संसद में टीका टिप्पणी से डरते नहीं हैं. हम देश के लिए बोलते हैं और सौहार्द की बात करते हैं. हमें मालूम है अधिकतर सांसद अभद्र भाषा को पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें मुद्दों को उठाने के लिए संसद में भेजा है. टीका टिप्पणी से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि संसद में सीएए के मुद्दे पर बोलने के दौरान बहुत शोर मचाया गया. टीका टिप्पणी की गई. कहा गया कि पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते हो? जब मैंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में मुसलमानों की भागीदारी की बात बताई तो पीछे से आवाज़ आई और कहा गया कि बना तो लिया पाकिस्तान अब यहां क्यूं हो?
ये हालात हैं इस वक़्त देश के. मैंने नज़रअंदाज़ किया लेकिन सभी सुन रहे थे. नज़रअंदाज़ करने के अलावा मेरे पास चारा ही क्या था? आप देख रहे हैं दो दिन हो गए हैं अभी तक बिधूड़ी को संसद से नहीं निकाल गया. बीजेपी ने भी निलंबिन की कार्रवाई नहीं की. सपा सांसद ने कहा कि अब पानी सर से ऊपर निकल गया है. एसटी हसन ने कहा कि मुस्लिम सांसद के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने से खून खौल गया है.