Film OMG-2: फिल्म 'OMG-2' में हिन्दू धर्म के अपमान पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन बोले- 'अब फिल्म वाले भी सियासत...'
Film OMG-2 Controversy: फिल्म ओएमजी-2 में हिन्दू धर्म के अपमान पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि पहले जो फिल्में आती थी, उसमें मजहबों को मजबूती मिलती थी. प्यार मोहब्बत होता था.
Film OMG-2 Trailer: फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर हुए विवाद के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी-2 (OMG-2) भी जल्द रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में दिखाई देंगे, जिसमें लेकर हिन्दू संगठनों पहले से ही आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि अगर इस फिल्म में भी हिन्दू धर्म को लेकर कुछ गलत दिखाया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन तमाम विवादों पर अब मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन (Dr. ST Hasan) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
फिल्म ओएमजी-2 में हिन्दू धर्म के अपमान पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि 'पहले जो फिल्में आती थी, उसमें मजहबों को मजबूती मिलती थी. प्यार मोहब्बत होता था, दिलों को जोड़ने की बातें होती थी, अब कुछ ट्रेंड चल पड़ा है कि फिल्म वाले भी सियासत करने लगे है. कभी 'कश्मीर फाइल' आ गई जो हकीकतों से दूर है. उसमें ये नहीं दिखाया कि मुसलमान भाइयों ने उनकी कितनी मदद की थी. इसी तरह केरल में एक दो वाकये हो गए, उन्हें बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया.'
सपा सांसद ने कहा कि 'इन सबके बाद फिल्म 'आदिपुरुष' आई, लेकिन वो उल्टी पड़ गई. ये ट्रेंड हो गया है कि मजहबों को टारगेट करते है और सियासत करते हैं, इनका काम ये नहीं था, हर वो फ़िल्म जो लोगो के जज्बात को ठेस पहुंचाती है वो बैन होनी चाहिए, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है उसे बैन होना चाहिए.'
पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान पाकिस्तानियों को फ्रांस में बैन करने पर सपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, आतंकवाद की जननी कहलाता है. हमारे प्रधानमंत्री वहां जा रहे है उनकी हिफाजत होना बहुत जरूरी है. फ्रांस को इस बात का पता है. वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर सपा सांसद ने कहा, कि जब से दुनिया बनी है प्यार मोहब्बत चलता चला आया है, अब ये देखना पड़ेगा, इन्वेस्टिगेशन का टॉपिक है क्या ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने प्लांट किया है या वाकई इसे मोहब्बत हो गई है, जिसकी वजह से इसने ऐसा किया. जांच के बाद ही इसकी हकीकत पता चलेगी.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, भूस्खलन से कई रास्ते बंद, आपदा मद में केंद्र से मिले 413 करोड़