UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में टोपी वाली सियासत के रंग दिल्ली में भी दिख रहे हैं. आज संसद भवन परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के सांसद लाल टोपी पहनकर पहुंचे. अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई नेता लाल टोपी में दिख रहे थे. कल गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लाल टोपी का मतलब रेड अलर्ट है. बाद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने काली टोपी वाली तस्वीर ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला.


समाजवादी पार्टी, सांसद जया बच्चन ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भी मौका मिलता है मैं लाल टोपी पहनती हूं. पूरे बंगाल के चुनाव में मैंने लाल टोपी पहनी थी. मुझे लाल टोपी पर गर्व है, मैं काली टोपी नहीं पहनती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बोलने से क्या होता है, आपका काम बताएगा. आप पांच साल वहां बैठे रहे, आपने क्या किया? यह पब्लिक बता देगी. वो घबराए हुए हैं, कुछ भी बोल रहे हैं.


सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा- जया बच्चन


जया बच्चन ने कहा कि उनका सम्मान है, वो प्रधानमंत्री हैं. उस कुर्सी का सम्मान है, भले ही व्यक्ति का ना हो. प्रधानमंत्री की आदत है कि वो एक दो जुमले छोड़ देते हैं और फिर उसी पर प्रचार करते हैं. लेकिन सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा, काम करके दिखाइए.


यह भी पढ़ें-


Assembly Election 2022: जानिए- साल 2022 में यूपी, यूके, पंजाब सहित सात राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, कुल सीटें कितनी हैं और किस पार्टी की कहां सरकार है


PM Modi in Gorakhpur: पीएम मोदी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है