Parliament Security Breach: संसद की सिक्योरिटी में सेंध पर राम गोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है.
Lok Sabha Security Breach Update: संसद हमले की बरसी के दिन एक बार फिर से संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध की घटना पर सियासत गरमा गई हैं. विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. इन तमाम बहस के बीच पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
सपा सांसद राम गोपाल यादव संसद की सुरक्षा में हुई चूक को एक सुनियोजित हमला बताया और कहा कि इस मुद्दे पर गंभीर रूप से चर्चा होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इन लोगों को पास देने वाले बीजेपी सांसद को भी घेरा और कहा कि सब ये सब उनकी वजह से ही हुआ उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.
राम गोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया
राम गोपाल यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पोस्ट किया और लिखा, 'लोकसभा में कल 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमले की बरसी के ही दिन एक और सुनियोजित हमला हुआ. ये सुरक्षा में ज़बरदस्त सेंध थी, संयोग से कल प्रधानमंत्री सहित देश के बड़े नेता मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में थे. कोई भी अनहोनी हो सकती थी. इस गंभीर मुद्दे पर संसद में चर्चा की भी अनुमति नहीं मिल रही है. ये सब संभव हो सका बीजेपी के एक सांसद की वजह से जिसने पास दिया. उसे बचाया जा रहा है. जब तक दोषी सांसद गिरफ़्तार नहीं होता हैं, बड़ी साजिश का खुलासा नहीं हो सकता है.'
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना से हड़कंप मच गया है. इतनी आसानी कैसे दो युवक लोकसभा कक्ष तक पहुंच गए और सदन की कार्रवाई के दौरान उन्होंने जिस तरह दर्शक दीर्घा से नीचे कूदकर नारेबाजी की और रंगों का धुआं छोड़ा उससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सदन की सुरक्षा में इस बड़ी चूक को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं और उनसे जवाब मांग रहे हैं. आज लोकसभा में भी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर ज़बरदस्त हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्रवाई कर रोकनी पड़ी. विपक्ष इस मुद्दे की जांच की मांग कर रहा है.
Varun Gandhi News: पिता संजय गांधी को याद कर भावुक हुए BJP सांसद वरुण गांधी, शेयर किया ये वीडियो