UP News: मुलायम सिंह यादव ने बंद कराई थी ज्ञानवापी में पूजा? सवाल सुन भड़क उठे सपा सांसद रामगोपाल यादव
Ram Gopal Yadav on Gyanvapi: ज्ञानवापी में पूजा बंद करने के सवाल पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आपको आधी-अधूरी जानकारी नहीं रखनी चाहिए. कई बार प्रशासनिक तरीके से प्रशासन खुद निर्णय लेता है.
![UP News: मुलायम सिंह यादव ने बंद कराई थी ज्ञानवापी में पूजा? सवाल सुन भड़क उठे सपा सांसद रामगोपाल यादव SP MP Ram Gopal Yadav got angry on Mulayam Singh Yadav Stopped Worship in Gyanvapi Question UP News: मुलायम सिंह यादव ने बंद कराई थी ज्ञानवापी में पूजा? सवाल सुन भड़क उठे सपा सांसद रामगोपाल यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/9b584614b2abe78367c3ce621056a74f1707066715213487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gyanvapi Case: वाराणसी का ज्ञानवापी मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव से इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो सपा सांसद गुस्से में नजर आए. जब मीडिया ने सपा सांसद रामगोपाल यादव से पूछा कि कहा जाता है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने ज्ञानवापी में पूजा बंद कराई थी. इस सवाल पर सपा सांसद ने कहा ऐसा कौन कह रहा, केवल मूर्ख ही ऐसा कह सकते हैं. जब उनसे कहा कि बीजेपी ऐसा कह रही है तो उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए.
वहीं इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस सवाल को लेकर जवाब दिया था. जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव से पूछा गया कि कहा जाता है कि आपके पिता जी (मुलायम सिंह यादव) जब मुख्यमंत्री थे 1993 में तब ज्ञानवापी में पूजा बंद की गई थी. इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आपको आधी-अधूरी जानकारी नहीं रखनी चाहिए. कई बार प्रशासनिक तरीके से प्रशासन खुद निर्णय लेता है. तो किसी सरकार पर ये आरोप लगाना या 30 साल पुरानी बात को उखाडकर खड़ा करना सवाल ये नहीं है. सवाल ये है कि बीजेपी के लोग पीडीए से घबराए हुए हैं.
WATCH | On alliance with Congress for Lok Sabha polls, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "Congress' final agreement with Samajwadi Party is done." pic.twitter.com/kcosFOKQsG
— ANI (@ANI) February 2, 2024
बता दें वाराणसी कोर्ट ने हिंदुओं को ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी के तहखाने के अंदर पूजा करने की अनुमति दे दी है. साल 1993 में समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यासजी के तहखाने को बंद कर दिया गया था, बैरिकेडिंग कर दी गई थी. इसके बाद से ही यहां पर पूजा करना बंद है. व्यासजी का तहखाना ज्ञानवापी परिसर में नंदी भगवान के ठीक सामने है और यह तहखाना प्राचीन मंदिर के मुख्य पुजारी व्यास परिवार की मुख्य गद्दी माना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)