Ruchi Veera On Atiq Ahmad Son Encounter: उत्तर प्रदेश सरकार ने गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय पर समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
यूपी के मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना डेमोक्रेसी के लिए शर्म की बात है. आप जानते हैं एनकाउंटर कैसे होते हैं. कोई अच्छा काम किया होता तो अलग बात थी यह लचर व्यवस्था है. बुलडोजर की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
सपा सांसद रुचि वीरा का योगी सरकार पर हमला
मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना डेमोक्रेसी के लिए शर्मनाक है. अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या किन परिस्थितियों में हुई ये किसी से छिपा नहीं है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरादाबाद पहुंची सपा सांसद रुचि वीरा ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.
''ये कैसा लोकतंत्र है''
सपा सांसद ने कहा की सैकड़ों पुलिस वालों की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. ये कैसा लोकतंत्र है, जहां बुलडोजर नीति से सरकार चलाई जा रही है. उन्होंने कहा की अगर कोई अच्छा काम करने पर पुलिस वालों को सम्मानित किया जाता तो बात समझ में आती, लेकिन यहां सभी जानते हैं कि एनकाउंटर किस तरह किए जाते हैं.
''बुलडोजर नीति अब नहीं चलेगी''
रुची वीरा ने कहा कि सरकार को समझ लेना चाहिए कि बुलडोजर नीति अब नहीं चलेगी. बता दें कि पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या के पहले झांसी में 13 अप्रैल, 2023 को अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. एनकाउंटर में असद को ढेर करने वाली STF टीम के 6 सदस्यों और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 17 पुलिस पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है. सपा सांसद रुचि वीरा ने इस पर सवाल उठा दिए हैं.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड वासियों के लिए सीएम धामी का बड़ा ऐलान, जानें क्या है पूरा प्लान