One Nation One Election News: केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन के लिए समिति बनाने का गठन किया है. वन नेशन वन इलेक्शन देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, इसी बीच संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. केंद्र सरकार के एक देश एक चुनाव वाले प्रस्ताव को चुनौती देते हुए सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यह देश के संविधान के खिलाफ होगा और इनके लिए इन्हें संविधान को बदलना होगा तब यह कानून लाना पाएंगे.


इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि क्या ये देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि एमपी, एमएलए, पंचायत चुनाव, प्रधानी चुनाव जो भी चुनाव देश में होते हैं क्या उनको खत्म करना चाहते हैं? सपा सांसद ने कहा कि यह संभव हो ही नहीं सकता कि देश में कोई चुनाव ना हो सिर्फ एक ही चुनाव हो यह सही नहीं होगा. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति राम कोविंद को जो कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने और कहा कि यह उनका अपना फैसला है किसी से पूछ कर उन्होंने उनको नहीं बनाया है. सपा सांसद ने साफ तौर पर एक देश एक चुनाव के मसौदे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ बात है.


वहीं केंद्र सरकार के वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-"हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग किया जाता है, इसी बात के आधार पर हम ये सलाह दे रहे हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ करवाने से पहले भाजपा सरकार, इस बार लोक सभा के साथ-साथ देश के सबसे अधिक लोकसभा व विधानसभा सीटोंवाले राज्य उत्तर प्रदेश के लोकसभा-विधानसभा के चुनाव साथ कराके देख ले. इससे एक तरफ़ चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा और जनमत का भी, साथ ही भाजपा को ये भी पता चल जाएगा कि जनता किस तरह भाजपा के ख़िलाफ़ आक्रोशित है और उसको सत्ता से हटाने के लिए कितनी उतावली है."


UP News: शामली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, वृद्ध महिला की मौत और कई लोग झुलसे