UP Politics: 'बाबरी मस्जिद को गैरकानूनी तरीके से शहीद किया', योगी कैबिनेट बैठक पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान
UP News: सपा सांसद फीकुर्रहमान बर्क ने कहा मुल्क के खिलाफ और कानून के खिलाफ ये काम हुआ है. मुख्तलिफ धर्म के लोग देश में रहते हैं. एक मस्जिद को शहीद कर मंदिर बनवाना गैरकानूनी और इंसानियत के खिलाफ है.
Sambhal News: अयोध्या में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का गुस्सा भड़का है. सपा सांसद ने कहा कि हमारी बाबरी मस्जिद को गैरकानूनी तरीके से शहीद कर दिया फिर उस पर मंदिर बना दिया. कोर्ट भी उनका है हमारा नहीं बीजेपी के पास ताकत है उनके पास सरकार है जहां चाहें बैठक कर लें.
संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्ररहमान बर्क ने कहा कि कानून होने के बावजूद गैर कानूनी तरीके से बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया और मस्जिद की जगह पर मंदिर बनवा दिया जो गैरकानूनी है. मुल्क के खिलाफ, इंसानियत और कानून के खिलाफ ये काम हुआ है. मुख्तलिफ धर्म के लोग देश में रहते हैं. एक मस्जिद को शहीद कर मंदिर बनवाना गैरकानूनी और इंसानियत के खिलाफ है. वहीं राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले के सवाल पर सांसद ने कहा कि कोर्ट भी उनका है कोर्ट हमारा नहीं है.
ये कोई पहली बार नहीं सपा सांसद ने इस तरह का बयान दिया हो, इससे पहले भी सपा सांसद ने राम मंदिर निर्माण के दौरान हुई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिलने पर प्रतिक्रिया दी थी. सपा सांसद ने कहा था कि सपा सांसद ने कहा कि वो चाहे कुछ भी कहते रहें लेकिन वहां मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि "मुसलमान कभी जबरदस्ती कब्जा करके या किसी इबादतगाह को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाता है."
बता दें कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में सीएम योगी की मौजूदगी में यूपी सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक मे कुल 14 अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस बैठक में ही अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी मिली है और अयोध्या में मांझा जमथरा में 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास कर दिया गया है.
UP News: मेरठ में सपा नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अज्ञात बदमाशों पर दर्ज कराया मुकदमा