Sambhal MP Shafiqur Rahman Barq Passes Away: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की नमाज़ ए जनाज़ा कल (बुधवार) सुबह 10 बजे संभल में अदा की जाएगी. जनाजे की नमाज के बाद सांसद को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही ईमाम अहमद बुखारी भी नमाज़े जनाज़ा में शामिल होंगे. सांसद का शव हसनपुर रोड पर दरयासिर कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. कल कई बड़े नेता और धर्मगुरुओं के संभल पहुंचने की उम्मीद है.
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क कल होंगे सुपुर्द ए खाक
बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क देश के सबसे बुजुर्ग सांसद थे. आज उनका बीमारी के कारण निधन हो गया. उन्होंने 94 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सपा सांसद लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अपने सांसद के खोने से सपा में शोक की लहर है. शफीकुर्रमान बर्क मुखरता के लिए जाने जाते थे. सांसद की सपा के दिग्गज नेताओं में गिनती होती थी. राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रखते थे. शफीकुर्रमान बर्क के निधन पर श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता लगा हुआ है.
संभल में जुटेंगी राजनीतिक और धार्मिक हस्तियां
पा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा की मायावती और रालोद के जयंत चौधरी ने शोक संवेदना प्रकट की है. सपा सांसद की विरोधी दल के नेता भी इज्जत करते थे. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं. विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शफीकुर्रमान बर्क की सदन के प्रति निष्ठा को जमकर सराहा था. शफीकुर्रमान बर्क पांच बार के लोकसभा सदस्य रहे. चार बार उन्होंने विधानसभा में भी नुमाइंदगी की. सांसद के घर पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. संसदीय क्षेत्र में शफीकुर्रहमान बर्क की लोग इज्जत करते थे. प्रिय सांसद की मौत से लोगों की आंखें नम हैं.