Sambhal News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है' वाले बयान पर संभल (Sambhal) से सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ (Shafiqur Rahman Barq) ने जवाब दिया है. बर्क ने कहा कि जहां तक धर्मों का ताल्लुक है. मैं इस्लाम धर्म का मानने वाला हूं और सनातन धर्म के अलावा बहुत से धर्म को मानने वाले लोग मौजूद हैं. बर्क ने कहा, 'सीएम  योगी अपने धर्म की बात कहते हैं मैं अपने धर्म की बात बता सकता हूं. सनातन धर्म उनका क्या है और उसके उसूल क्या हैं, क्या चीज है, उससे मुझे कोई मतलब नहीं, कोई ताल्लुक नहीं.'


बर्क ने आगे कहा, 'योगी जी के धर्म की बात है, वह जाने मेरा उसमें क्या? मैं तो इसमें दखल नहीं दूंगा, देने की जरूरत नहीं है. हिंदुस्तान में बहुत से धर्म हैं. जो जिस धर्म वाला है उस धर्म से पूछिए, मुझे उनकी क्वालिफिकेशन बताने की कोई जरूरत नहीं है. योगी जी का मामला है, वह अपने धर्म को जानते हैं. वह कुछ भी करें मुझे कोई जवाब देने की जरूरत नहीं है.' वहीं, 500 वर्ष पुराना मंदिर मामले पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कौन सा मंदिर कब बना मुझे कोई एतराज नहीं किसी कदम कुछ करें मैं किसी के धर्म के बारे में कुछ नहीं कहूंगा. 


सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस का तीखा सवाल
राजस्थान के जालौर में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था, 'हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है. हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं ताकि हमारा देश सुरक्षित हो.'  सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी. कांग्रेस नेता उदित राज ने पूछा था कि इस बयान मतलब तो यह हुआ कि सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और इस्लाम सहित अन्य धर्म खत्म हो गए. सीएम योगी के बयान के एक दिन बाद कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'कल कुछ परिचित बौद्ध धर्म  के साथियों का फ़ोन आया कि सनातन धर्म अगर राष्ट्रीय धर्म है तो हमारे का क्या होगा ?'


ये भी पढ़ें -


Narendra Giri Suicide Case: मुख्य आरोपी आनंद गिरि पर नहीं तय हो सका आरोप, अब 7 जनवरी को रखी गई तारीख