Muzaffarnagar Viral Video 'टीचर को ऊपर से इशारा मिला होगा' मुजफ्फरनगर मामले में सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बड़ा दावा
Muzaffarnagar Student Video: मुजफ्फरनगर मामले पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि बच्चे तो बिल्कुल निर्दोश हैं उनकी कोई गलती नहीं है. गलती टीचर की है जो इस तरह का जघन्य अपराध करा रही है.
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में एक छात्र को अन्य छात्रों से पिटवाने के मामले पर उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद ने कहा कि ऐसा करने के लिए टीचर तृप्ता त्यागी को कहीं ऊपर से इशारा मिला होगा. सपा नेता ने कहा कि बच्चो से तो मुहब्बत होती है उनमें नफरत नहीं होती है. ये घटना आने वाले समय के लिए बहुत खतरनाक है और इस से देश तरक्की नहीं करेगा. इस से हमारी एकता और सद्भावना को बहुत नुकसान होगा.
सपा सांसद ने कहा कि बच्चो में नफरत भरने वाली टीचर इस घटना की मुजरिम है और उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस में बच्चे तो बिल्कुल निर्दोश हैं उनकी कोई गलती नहीं है. गलती टीचर की है जो इस तरह का जघन्य अपराध करा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए. सपा सांसद को लगता है कि ऐसा करने के लिए टीचर तृप्ता को कहीं ऊपर से कहा गया होगा.
आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में छात्र को पीटने का वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक टीचर अन्य छात्रों से क्लास में एक छात्र को पिटवा रही है. इसके साथ ही टीचर धर्म विशेष का नाम लेकर बच्चों से छात्र को पिटवा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद राजनीति भी तेज हो गई है. हालांकि पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और शिक्षा विभाग भी पूरे मामले की जांच कर रहा है. अब सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने यह कहकर इस मामले को तूल दे दिया है कि आरोपी टीचर को ऐसा करने के लिए ऊपर से इशारा मिला होगा.