UP Politics: जयंत चौधरी 2024 में किस पार्टी के साथ जाएंगे? सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बताई सियासी हैसियत
Lok Sabha Election 2024: यूपी की राजनीति में पिछले काफी दिनों से खबरें चल रही हैं कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच अब सपा के वरिष्ठ नेता का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
![UP Politics: जयंत चौधरी 2024 में किस पार्टी के साथ जाएंगे? सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बताई सियासी हैसियत SP MP Shafiqur Rahman Barq Reaction on RLD Chief Jayant Chaudhary Alliance BJP UP Politics: जयंत चौधरी 2024 में किस पार्टी के साथ जाएंगे? सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बताई सियासी हैसियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/d8853a5be5c5052a962894d38bcd4ff71681591044074208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी की राजनीति में इस समय सपा गठबंधन में दरार की खबर तेज है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रालोद मुखिया जंयत चौधरी सपा मुखिया अखिलेश यादव से अलग हो सकते हैं. इसी बीच सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने जयंत चौधरी की हैसियत बताते हुए क्लियर कह दिया है कि उनके जाने से समाजवादी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाले है. सपा सांसद ने कहा कि उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, वह सिर्फ अपनी बिरादरी को इधर-उधर कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी से अलहदा उनके हटने से समाजवादी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
जयंत के ट्वीट से बढ़ाई अटकलें
पिछले काफी दिनों से यूपी की राजनीति में खबरें चल रही थीं कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच अब सपा के वरिष्ठ नेता का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जयंत चौधरी की बीजेपी में शामिल होने के अटकलें जब तेज हुई जब खुद रालोद अध्यक्ष ने एक ट्वीट से यूपी सियासी हलचल तेज कर दी थी. जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा था कि- "खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी जो पसंद है खाओ! वैसे चावल खाने ही हैं तो खीर खाओ!"
पश्चिमी यूपी की 12 सीटों पर तैयारी कर रही है रालोद
हाल ही में बागपत दौरे पर पहुंचे जयंत चौधरी ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि क्या आप चाहते हैं कि मैं नया सूट सिलवाऊं. रालोद ने हाल ही में स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पश्चिमी यूपी की 12 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. इस बात के साफ संकेत हैं कि जयंत चौधरी की पार्टी ने सीटों को लेकर इशारा कर दिया है. निकाय चुनाव में भी रालोद ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)