UP Politics: 'दबे कुचले लोगों के साथ हो रही नाइंसाफी', सपा सांसद बोले- जातीय गणना से होगा फायदा
UP News: सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है और दबे कुचले लोगों के साथ भी इंसाफ नहीं हो रहा है. इसलिए जातीय गणना बहुत जरूरी है.
UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Barq) ने जातिगत गणना (Caste Census) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि जातीय गणना से मुसलमानों और पिछड़ों को बहुत फायदा होगा. बिहार की जातीय आधारित रिपोर्ट सामने आने के बाद सियासी बवंडर मचा है. विपक्ष केंद्र सरकार पर दबाव बनाने में जुट गया है. कांग्रेस ने राज्यों में सरकार बनने पर जातियों की गिनती कराने का वादा किया है. सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इसलिए जातीय गणना कराया जाना जरूरी है. तमाम विपक्षी दलों समेत सपा भी जातीय सर्वे कराए जाने के समर्थन में है.
जातीय गणना पर क्या बोले सपा सांसद?
संभल सांसद ने आरोप लगाया कि दबे कुचले लोगों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए निजाम बदलना जरूरी है. पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने (Assembly Elections 2023) पर उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत होगी. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है.
विपक्ष ने विधानसभा चुनावों में बनाया मुद्दा
अब तक मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनाए जाने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी. माना जा रहा था कि शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कट सकता है. चौथी लिस्ट के मुताबिक बीजेपी ने बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश का चुनाव 17 नवंबर को होगा. राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 7 और 17 नंवबर को कराया जाएगा. मिजोरम में 7 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.