Shafiqur Rehman Barq Controversial Statement: मुरादाबाद में मुस्लिम कारोबारी की ट्रेन में हुई पिटाई मामले को लेकर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बेहद विवादित बयान दिया है. सपा सांसद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "ये देश सभी धर्म को मानने वाले लोगों का है. हाल ही में ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर पिटाई की गई है, ये जिसका भी वीडियो है, ये पूरी मुस्लिम कौम के लिए चैलेंज है. अब क्या मुसलमान कौम के अंदर इतनी भी वो नहीं रही है, कि वो उसका बदला ले सके."


संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार फिर उन्होंने मुस्लिम शख्स के साथ हुई मारपीट को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो गया है. सपा सांसद ने कहा कि "हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि इस तरीके से जो लोग गैर इंसानी सुलूक कर रहे है और मुसलमानों के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है. अभी ह्यूमन राइट में की रिपोर्ट में भी आया है कि मुसलमानों के साथ इस तरह का सुलूक किया जा रहा है. मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आखिर हम यहां ऐसे किस तरह जिंदगी गुजारें. हमें कोई तरीका बताइए जो हमारे साथ ऐसा सुलूक हो रहा है वो न हो."


बीजेपी और आरएसएस से पूछा सवाल


सपा सांसद ने कहा कि "बीजेपी और आरएसएस की जिम्मेदारी है, यहां पर सबको इज्जत से जीने का हक हासिल है. अगर उसके साथ इस तरह का सुलूक किया जाएगा, जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए जाएंगे तो ये देश किस तरह से चलेगा. देश के टुकड़े तो आप खुद कर रहे हैं. आप देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. सपा सांसद ने कहा कि "जब एक मुसलमान शख्स के साथ ये हो रहा है तो समझो सारी मुसलमान कौम के साथ ऐसा हो रहा है. ये एक चैलेंज ही तो है."


महिला से छेड़छाड़ करने पर हुई थी पिटाई


दरअसल, पिछले दिनों मुरादाबाद के कारोबारी से ट्रेन में मारपीट की वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे चोर कहकर पीटा गया और जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा गया. वहीं जीआरपी मुरादाबाद ने अपनी जांच में कहा था कि मुस्लिम कारोबारी ने ट्रेन में सवार महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद दूसरे यात्रियों ने उसकी पिटाई की थी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर राहुल गांधी बोले- 'मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं'