Ram Mandir News: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के दौरान हुई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने इन अवशेषों की तस्वीरें जारी की है, जिनमें कुछ मूर्तियां और प्राचीन खंबे हैं. जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने प्रतिक्रिया की है. सपा सांसद ने कहा कि वो चाहे कुछ भी कहते रहें लेकिन वहां मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी. 


यूपी की संभल लोकसभा सीट से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने राम मंदिर में मिले प्राचीन अवशेषों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "चंपत राय कुछ भी कहें लेकिन वहां मस्जिद थी और वो हमेशा मस्जिद ही रहेगी. ये सरकार मस्जिदों के नाम पर 2024 में होने वाले चुनावों में हिन्दू मुस्लिम के बीच हालात पैदा करने की कोशिश कर ही है. बर्क ने दावा किया कि मुसलमान कभी जबरदस्ती कब्जा करके या किसी इबादतगाह को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाता है.''


सपा सांसद ने कही ये बात


डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि "मुसलमान जो मस्जिद बनाता है वो उसके लिए किसी का मंदिर नहीं तोड़ता और न ही किसी की जमीन पर कब्जा करके मस्जिद बनाई जा सकती है, क्योंकि अगर मुसलमान किसी की जमीन कब्जाकर मस्जिद बना दे तो उसमें नमाज नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वो जो भी कुछ दिखा रहे हैं वो सही है या गलत ये तो हम नहीं कह सकते क्योंकि तब हम मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन मुझे इस बात में सच्चाई नहीं दिखती है.


दरअसल, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये राम मंदिर निर्माण के दौरान हुई खुदाई में प्राचीन मंदिर के ये अवशेष मिले हैं. इनमें प्राचीन मूर्तियों के अवशेष, मंदिर के स्तंभ, शिवलिंग और मंदिर की दीवारों के कुछ पत्थर शामिल हैं. इन सभी को मंदिर परिसर में ही सुरक्षित रखा गया है. जो भक्त रामलला के दर्शन के लिए आते हैं वो इन्हें देख सकते हैं.


Lok Sabha Eleciton: यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे! इन सीटों पर चर्चा तेज, जानें- रणनीति