Shafiqur Rahman Burq News: अमेरिका में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया के भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था. जो मुस्लिम भाई सोच रहे हैं वही दलित सोच रहे हैं. जिसे लेकर अब संभल से समाजवादी पार्टी (Samajadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burq) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुसलमानों पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि "यह तो सच्चाई है कि मुसलमानों के साथ जो जुल्म हो रहा है वह दलितों के साथ भी हो रहा है. मुसलमानों के साथ हमेशा जुल्म होता रहा है लेकिन इतना जुल्म कभी नहीं हुआ."
राहुल गांधी के बयान पर बोले सपा सांसद
सपा सासंद ने कहा कि बीजेपी सरकार में मुसलमानों के साथ जुल्म किया है. जानबूझकर और उनके साथ नजायज सलूक हुआ है, जुल्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये 'अफसोस की बात है कि बीजेपी सरकार इन चीजों को नहीं देखती और पार्लियामेंट बनाने में लगी थी. उसका उद्घाटन कर दिया, राष्ट्रपति मुर्मू को भी नही बुलाया गया. ये सारी चीजें इशारा करती है कि उनका नजरिया जो भी है वो खिलाफ है. मैं तो इस बात के खिलाफ हूं चाहे वह मुसलमान हो या दलित हो, ईसाई हो किसी भी समाज के हो बीजेपी सरकार उनके खिलाफ है.
बीजेपी को कोई परवाह नहीं
सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी को परवाह नहीं है कि देश के अंदर कैसे तरक्की होगी, कैसे लोग जिंदा रहेंगे, किस तरह से पेट भर कर खाना मिलेगा, कैसे मैं बेरोजगारी खत्म होगी? देश के बहुत हालात खराब है लेकिन बीजेपी सरकार को कोई परवाह नहीं, उन्होंने बस पार्लियामेंट बना दी.
राहुल गांधी ने मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बात कही थी, जिसे लेकर बीजेपी की ओर से भी काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल विेदेशी धरती पर देश विरोधी बातें करते हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्मृति ईरानी के टेस्ट में फेल हुए बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी, इन सवालों के नहीं दे पाए जवाब