Seema Sachin Love Story: सचिन-सीमा की प्रेम कहानी में सियासत की एंट्री, जानिए क्या बोले सपा सांसद एसटी हसन
PUBG Love Story: सपा सांसद ने बॉर्डर की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई है. बॉर्डर की रखवाली बीएसएफ के जांबाज जवान करते हैं.
Seema Haider Sachin Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय युवक सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. 'अजब प्रेम की गजब कहानी' पर अब सियासी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने दोनों की प्रेम कहानी को हीर रांझा, लैला मजनूं और शीरीं फरहाद से मिसाल दी है. उन्होंने लव जिहाद का शोर मचाने वालों से पूछा कि दोनों की प्रेम कहानी को क्या नाम देंगे. क्या लव जिहाद है या हनी ट्रैप है या फिर पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसियों ने प्लांट किया है. उन्होंने सवाल उठाए कि क्या कोई महिला चार बच्चों के साथ आ सकती है. बच्चों को छोड़कर भी आ सकती थी.
सचिन-सीमा की प्रेम कहानी में कूदे सपा सांसद
सांसद ने कहा कि मैंने तो संसद में बयान दिया था कि जब से दुनिया बनी है और इंसान दुनिया में आया है प्यार मोहब्बत इश्क होते रहे हैं. लेकिन विरोधियों को लगता है कि आज के दौर में लव जिहाद शुरू हो गया है. अब मैं लव जिहाद का हौवा खड़ा करने वालों से पूछना चाहता हूं कि क्या लव जिहाद या हनी ट्रैप है. सपा सांसद ने बॉर्डर की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई है.
चार बच्चों को पिता के हवाले करने का समर्थन
बॉर्डर की रखवाली बीएसएफ के जांबाज जवान करते हैं. लेकिन कहीं न कहीं इंसानी चूक हो जाती है. इस का फायदा घुसपैठ करने में उठाया जाता है. एसटी हसन ने सीमा हैदर के बच्चों को पिता को दिए जाने का समर्थन किया. सपा सांसद ने चार बच्चों को लेकर भारत आने पर जांच की मांग की. बता दें कि सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पबजी गेम से शुरू हुई थी. तीन देशों की सरहद पार कर ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर अब सचिन के साथ रहना चाहती है. उसने भारत सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है.