Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर एसटी हसन का पलटवार, कहा- 'देश के अंदर मुसलमान भी...'
ST Hasan Reaction on Dhirendra Krishna Shastri: सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि हिंदू राष्ट्र अगर बनाना होता तो 1947 के बाद बन जाता. हमारा अधिकार हमें कानून ने दिया है, देश के अंदर मुसलमान भी रहते हैं.
SP MP ST Hasan on Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के कथावाचक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने बयान दिया है. सपा सांसद ने कहा कि यह साल 2024 का माहौल बना रहे हैं. सपा सांसद डॉक्टर एस टी ने कहा कि साल 2024 सामने हैं यह सब राजनीति कर रहे हैं. हालांकि ऐसे जो धार्मिक लोग हैं उन लोगों को ऐसे बयान नहीं देनी चाहिए, क्योंकि लोगों को यह ना लगे कि वह राजनीतिक लोग हैं. इनका काम यह नहीं है हिंदू राष्ट्र अगर बनाना होता तो 1947 के बाद बन जाता. हमारा अधिकार हमें कानून ने दिया है, इस देश के अंदर मुसलमान भी रहते हैं, सिख भी रहते हैं, ईसाई भी रहते हैं और पारसी भी रहते हैं.
देश को कमजोर कर रहे हैं बागेश्वर बाबा
सपा सांसद ने कहा कि जब बाकी मजहब को मानने वाले लोगों को दूसरी श्रेणी का दर्जा देना चाहते हैं. शास्त्री जी क्या देश को हिंदू मुसलमान और धर्मों के नाम पर बांटना चाहते हैं, शास्त्री जी को सोचना चाहिए वह जो कुछ भी कह रहे हैं. वह देश को कमजोर कर रहे हैं और अगर जानकर कर रहे हैं तो उनकी बागडोर देश के दुश्मनों के हाथ में है और अगर अनजाने में कर रहे हैं तो उन्हें इस पर सोचना चाहिए.
संविधान में धर्म परिवर्तन की इजाजत
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दूसरे बयान जो उन्होंने गुजरात में दिया है कि धर्मांतरण रोकने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने वाले हैं. हिंदू बेटियों को जागरूक करेंगे इस पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि संविधान के अंदर इस बात की इजाजत दी गई है कि जो आदमी जिस धर्म को पसंद करें उस धर्म को लॉजिकल समझे उस धर्म में वह कन्वर्ट हो सकता है. जबरदस्ती कोई किसी को कन्वर्ट ना करें. लोग लालच देकर कन्वर्ट ना करें लेकिन जब संविधान में इस बात की इजाजत दी है के इंसान अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रहा है तो शास्त्री जी को आखिर क्यों तकलीफ है.