Ramcharitmanas Row: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर के सनातन धर्म को पोटेशियम सायनाइट बताने पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा की जो लोग किसी भी धर्म का मजाक के उड़ाने वाले हैं और लोगों के जज्बात को ठेस पहुंचाते हैं हम उनके साथ नहीं हैं. रामचरितमानस बहुत पुराना ग्रंथ है और हिंदू भाई उसे अपना एक धार्मिक किताब भी समझते हैं और उसमें आस्था रखते हैं और आस्थाओं को चोट पहुंचाना बहुत गलत है. यह भी सच है कि किसी भी आदमी ने कोई गलत बात कही है चाहे सनातन के लिए कही हो चाहे रामचरितमानस के लिए कही हो यह उसकी पर्सनल राय है. यहां पता नहीं कितने मजहब को मानने वाले लोग हैं, 130 करोड़ हिंदुस्तान की जनता है वह किसके लिए अकेला आदमी क्या कह रहा है उसका ना कोई इंडिया गठबंधन से मतलब है ना उसकी पार्टी से कोई मतलब है.
सपा सांसद ने कहा कि यह सब को पता है कि इंडिया गठबंधन में बहुत अच्छे हिंदू और सनातन के मानने वाले लोग हैं. उन लोगों से बेहतर हैं जो सनातन को इस्तेमाल करके राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं. बड़े-बड़े हिंदू धर्म को मानने वाले हमारे इंडिया गठबंधन में शामिल हैं, जिनकी हिंदू भाई भी मिसाल दिया करते हैं.
आजम खान पाक साफ इंसान
वहीं सपा नेता आजम खान के घर आयकर विभाग की छापा मार कार्यवाही पर सपा सांसद ने कहा यह रेड क्यों पड़ी है यह सारे हिंदुस्तान को मालूम है और क्या निकला और हमें पूरी उम्मीद है उनके घर से कुछ नहीं निकलेगा और ना निकला. वह एक पाक साफ इंसान है लेकिन यह सब राजनीतिक हथकंडे जो इस्तेमाल हो रहे हैं. सरकार के द्वारा यह हमारे प्रजातंत्र को कमजोर कर रहे हैं. संसद का आपातकालीन सत्र बुलाये जाने पर सपा सांसद ने कहा की यह भी एक राज है क्यों अचानक पार्लियामेंट बुलाया गया है क्या करने जा रहे हैं कौन सा इसमें बिल पास कर रहे हैं.
बीजेपी हिंदुस्तान को 5000 साल पीछे घसीट रही
सपा सांसद ने कहा कि ध्यान डाइवर्ट करने के लिए कह रहे हैं कि 75 साल का इतिहास है. संसद का यह इतिहास में कुछ ज्यादा ही जाते हैं बीजेपी हिंदुस्तान को भी 5000 साल पीछे घसीट रही हैं आगे की बात क्यों नहीं करते आगे की बात करें कि आगे क्या करना है. मुझे सिर्फ यह लगता है कि इन्होंने फेस सेविंग के लिए बात कर दी है और मकसद कुछ और होगा. कौन सा बिल पास करेंगे पहले इन लोगों ने कहा था कि एक देश और एक इलेक्शन या कुछ और हो सकता है. कानून में कुछ बदलाव करके कुछ ऐसे हालात पैदा करते हैं कि हमारे देश में सिर्फ दो ही पार्टियों रहे और पार्टीयों को नुकसान हो जाए.
सपा सांसद ने कहा यह भी हो सकता है जब से इंडिया गठबंधन बना है एनडीए का ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है हर दिन ग्राफ गिर रहा है. यह इस सेशन के बाद हो सकता है पार्लियामेंट्री डिसोल्व करके और चुनाव का ऐलान हो जाए कुछ भी हो सकता है. यह बहुत ज्यादा अन प्रैक्टिकल लोग हैं इन्हें देश से और देश की जनता से कुछ लेना-देना है नहीं ना देश के विकास से ना देश के छात्रों से इनको तो बस अपनी पीठ थप थपानी है. हमारे वैज्ञानिक कुछ काम करें पीठ ये अपनी थप थपा लेते हैं हमारी जनता कुछ काम करें तब अपने फेस साफ करवा लेते हैं. हर चीज के लिए अपने आप को आगे लाकर रख देते हैं लेकिन हमने ना ऐसे माहौल कभी देखे ना सुने हैं.