UP News: 'दंगाइयों को देखते ही गोली मार देनी चाहिये', मणिपुर घटना पर बोले सपा सांसद एसटी हसन
ST Hasan on Manipur Violence: सपा सांसद एसटी हसन ने मणिपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए बीजेपी की नफरत वाली राजनीति मणिपुर घटना के लिए जिम्मेदार है.
Muradabad: देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर इन दिनों हिंसा की चपेट में है. बीते 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की वीडियो वायरल होने पर, आम लोगों से लेकर, सियासी जमातें और धार्मिक नेताओं ने एक सुर में कड़ी आलोचना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर दुख जताते हुए कहा था कि मणिपुर में बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है. मणिपुर मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता और मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मणिपुर की घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी की नफरता वाली राजनीति मणिपुर घटना के लिए जिम्मेदार है.
समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने मणिपुर हिंसा में शामिल दंगाईयों को लेकर कहा कि उन्हें देखते ही गोली मार देनी चाहिए. ऐसे अपराधियों के साथ कोई नरमी बरती जानी चाहिए. उन्होंने हिंसाग्रस्त मणिपुर को सेना के हवाले किये जाने की मांग करते हुए कहा कि मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटा कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. इस घटना के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा सिर दुनिया के सामने शर्म से झुक गया है.
गृह मंत्री के मणिपुर दौरे में इस मामले की नहीं दी जानकारी- एसटी हसन
बीजेपी को घेरते हुए एसटी हसन ने कहा कि हालिया दिनों में हमारी बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. बीजेपी ने लोगों के बीच ऐसी नफरत पैदा कर दी है कि जिस से देश के हालात खराब हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि किसी अजान पर, किसी को मस्जिद और बुर्के पर आपत्ति है. एसटी हसन ने कहा कि सौ सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा जिस तरह ये घटना हुई है. बताया जा रहा है कि 400-500 लोग हिंसा में मारे जा चुके हैं. उन्होंने मणिपुर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह भी 3 दिन के लिए वहां गए, इस दौरान उनको भी इस घटना की जानकारी नहीं दी गई.
मणिपुर सीएम को निकाल बाहर किया जाए- एसटी हसन
एसटी हसन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह कहते हुए शर्म नहीं आती की ऐसी 200-250 घटनाएं हो गयी. ऐसे मुख्यमंत्री को निकाल कर बाहर किया जाए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हालात के लिए आरएसएस की नफ़रत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के परिवारवाले अब बीजेपी की ओर देखने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर यूनिवर्सिटी बवाल मामले में प्रशासन सख्त, 8 छात्रों समेत 22 के खिलाफ केस दर्ज