Chandrayaan 3: शिवशक्ति नाम रखने पर सपा सांसद एसटी हसन ने जताई आपत्ति, कहा- 'हम सब लोग तो प्यादे'
Moradabad News: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने भी पीएम मोदी के उस जगह के नाम को 'शिव शक्ति' रखने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इस जगह का नाम इंडिया रख देना चाहिए.
Chandrayan 3 Shivshakti: चंद्रमायान-3 के दक्षिणी ध्रुव में उतरने के बाद से इस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि जिस जगह पर चंद्रयान -3 ने अपना पहला कदम रखा था उस स्थान का नाम प्रधानमंत्री मोदी ने शिव शक्ति रख दिया है. ऐसे में इस जगह के नाम पर राजनीति तेज हो गई है. मौलाना सैफ अब्बास नकवी की इस नाम से आपत्ति के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने भी इस नाम से आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इस जगह का नाम इंडिया रख देना चाहिए. बता दें कि पीएम मोदी अपने विदेश दौरे से लौटते ही शनिवार सुबह सीधा इसरो संस्थान पहुंचे और उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 के लैंडर ने सबसे पहले जहां अपना कदम रखा उस जगह को आज से शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा.
वहीं चंद्रमायान-3 पर प्रतिक्रिया देते हुए मुरादाबादसे सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा हम सब लोग तो प्यादे हैं और देश को चलाते हैं. हकीकत यह है कि जो कुछ करते हैं वह तो वैज्ञानिक करते हैं हमारे वैज्ञानिक चांद पर उस जगह पहुंच गए जहां रूस और अमेरिका भी नहीं पहुंच पाए. चन्द्रयान 3 जिस जगह उतरा उसके नाम को लेकर सपा सांसद ने कहा कि उस का नाम इंडिया रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी वहां जाकर कौन देख रहा है कि क्या नाम रखा और क्या नहीं रखा. अभी इंसान को वहां पहुंचने में हजारों साल लगेंगे.
लैंडर के उतरने की जगह को 'शिव शक्ति' कहा जाए- पीएम
बता दें कि आपको बता दें चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग से पूरे देश में बेहद उत्साह का माहौल है. भारतीय वैज्ञानिकों की इस शानदार कामयाबी पर बधाई देने के लिए पीएम मोदी विदेश दौरा खत्म होते ही सीधा इसरो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उस जगह को 'शिव शक्ति' के नाम से जाना जाएगा, जहां पर विक्रम लैंडर ने अपना पहला कदम रखा. बता दें कि पीएम ने उस जगह के नाम का भी एलान किया जहां पर चंद्रयान 2 का लैंडर गिर गया था. पीएम ने उस जगह का नाम 'तिरंगा' रखा है. साथ ही 23 अगस्त को 'नेशनल स्पेस डे' के तौर पर मनाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: