सपा सांसद बोले- असदुद्दीन ओवैसी को नकार देंगे यूपी के मुसलमान, ये वोट काटने वाली पॉलिटिक्स है
यूपी के मुरादाबाद में सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि यूपी के मुसलमान असदुद्दीन ओवैसी को नकार देंगे. ओवैसी सिर्फ वोट काटने के लिए उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं.
SP MP ST Hasan Reaction on Asaduddin Owaisi: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने यूपी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष किया. सपा सांसद ने कहा कि ये सिर्फ वोट काटने वाली पॉलिटिक्स है, बंगाल के मुसलमानों ने वहां के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी को नकार दिया था. बिहार में जरूर असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों ने चुनाव जिताया था लेकिन ओवैसी के बिहार चुनाव से बंगाल के मुसलमानों ने सबक लेते हुए उन्हें चुनाव में नकार दिया.
यूपी के मुसलमान असदुद्दीन ओवैसी को नकार देंगे
सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुसलमान भी असदुद्दीन ओवैसी को नकार देंगे. असदुद्दीन ओवैसी की इमेज क्या है सबको पता है. अगर असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहते हैं तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अगर उनका कोई कैंडिडेट किसी सीट पर हार रहा है तो सीने पर हाथ रखकर लोगों से एलान करके ये बात कह दें कि उस उम्मीदवार को जिताओ जो भारतीय जनता पार्टी को हरा रहा हो. अगर हिम्मत है तो औवेसी ये कहकर दिखाएं, वो सिर्फ वोट काटने के लिए उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं.
केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के सांसद मुरादाबाद में तहसील परिसर के आगे महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर दिए जा रहे धरने को संबोधित कर रहे थे. सपा सांसद ने केंद्र सरकार के पर भी नाइंसाफी और ज़ुल्म की इंतेहा पार करने के आरोप लगाए. सपा सांसद ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाकर वोट हासिल करने की साजिशें करती है. लेकिन, अब भारत के हिंदू और मुसलमान जाग चुके हैं और वो इन ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: